Hyundai Creta EV: हुंडई अब भारत में महिंद्रा और टाटा की इलेक्ट्रिक कार के छक्के छुड़ाने अपनी नई इलेक्ट्रिक सेगमेंट कार Creta EV को मार्केट में लाने जा रही हैं। मिली खबरों के अनुसार यह कार एक लग्जरी सेवन सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी।
जो एक बहती परफॉमेंस और धाकड़ बैटरी पावर के साथ आयेगी। इसके साथ ही यह कम बजट वाले लोगो के लिए ही लॉन्च होने वली हैं तो इसकी कीमत आम बात है की अधिक नहीं रखी जायेगी। तो आईए इस लेख से जानें इस इलेक्ट्रिक की कुछ खूबियां और लॉन्च डेट तक की जानकारी।
Hyundai Creta EV का Launch Date
क्रेटा ईवी भारतीय बाजार में मोबिलिटी शो के दौरान वर्ष 2025 के जनवरी माह तारिक 17 को लॉन्च किया जायेगा। जिसके बाद से यह भारतीय बाजार में Mahindra की BE 6E और 9e, Tata की Curvv EV और Maruti Suzuki की eVX जैसी मिडिल क्लास सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देगी। तो आपको क्या लगता है यह इलेक्ट्रिक कार इनको पछाड़ पाएगा कॉमेंट में जरूर बताएं ।
Hyundai Creta EV का Delivery Date
17 जनवरी ले लॉन्च के बाद अगर आप इसे खरीदते हैं या महज बुक करवा कर डिलीवरी की समय आने का इंतजार करते हैं तो आपको जानकारी दे दे की लॉन्च के मात्र मात्र दो सप्ताह के भीतर यानि 2024 के फरवरी माह के पहले सप्ताह से ही इसकी डिलेवरी को भी शूरू कर दी जाएगी। तो आपको इसके लिए अधीक इंतेजार भी नही करना होगा।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
Hyundai Creta EV का डिजाईन
हुंडई की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार क्रेता ईवी का डिजाईन काफी अधिक आकर्षित और आधुनिक होने वाला हैं। लेकिन आपको इसका आकार पैट्रोल Creta के जैसा ही देखने मिलने वाला हैं। जिसमें आपको एलईडी लाइट, नीचे ग्रिल की जगह पर छोटे आकार का लाइट सेक्टर जिसके बीच में हुंडई का Logo लगा हुआ मिलेगा, नीचे वही पुराना बंपर, फुल न्यू डिजाइन एलॉय व्हील देखने मिलने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
Hyundai Creta EV का रेंज
हुंडई मार्केट में एक इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली हैं। जो पेट्रोल Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। जिसकी अगर आप रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज में आपको 670 से 700 किलो मीटर तक रेंज देने वाला हैं।
यह भी पढ़ें:- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार
- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर