नए चार्मिंग लुक में आ रही Bajaj Platina 110 बाइक, बेहतरीन माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ सबके दिलो पर चलाया जादू





New Bajaj Platina 110 ABS Bike 2023 : नए चार्मिंग लुक में आ रही Bajaj Platina 110 बाइक, बेहतरीन माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ सबके दिलो पर चलाया जादू। बजाज कंपनी ने अपनी सेगमेंट की सबकी सस्ती प्लेटिना 110 को लांच बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। अगर आप भी सस्ता दोपहिया वाहन खरीदेन की प्लानिंग करने वालों के लिए बजाज की नई प्लैटिना जल्द ही लांच हो रही है। सबसे ज्यादा पॉपुलर दोपहिया वाहन प्लैटिना 110 एबीएस के साथ बाजार में उतारा जा रहा है। बजाज प्लेटिना बाइक में दमदार माइलेज और स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है।
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में बेहतरीन लुक दिया गया है

नई Bajaj Platina 110 एबीएस को चार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है। इसकी डिजाइन को युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। Bajaj Platina 110 बाइक में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, 17 इंच के व्हील देखने को मिलते है। बजाज प्लेटिना बाइक में जबरदस्त कैपेसिटी के साथ 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक भी दिया है। Bajaj Platina 110 बाइक में बेहतरीन और स्पोर्टी लुक देखें को मिलता है।
ये भी पढ़िए – Hyundai Creta आ रही नए सेगमेंट में, अपडेटेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से Brezza को देंगी चुनौती
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक में सिंगल सिलेंडर इंजन शामिल किया गया है

बजाज प्लेटिना में इंजन की बात की जाये तो Bajaj Platina 110 बाइक में 115.45cc सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। इसका इंजन एयर कूल्ड और फ्यूल-इंजेक्टेड है। यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर जेनरेट सपोर्ट के साथ आता है। बजाज प्लैटिना 110 एबीएस बाइक को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ देखने को मिल जाती है। बजाज Platina 110 ABS बाइक में 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।
ये भी पढ़िए – सबकी हवा टाइट करने आ रही Maruti की नए स्टाइलिश लुक में Swift, कम कीमत में ढेर सारे फीचर्स के साथ बनेंगी पहली पसंद
बजाज प्लेटिना 110 ABS बाइक का मुकाबला

बजाज प्लेटिना की कीमत की बात के तो Bajaj Platina 110 ABS बाइक की शुरुवाती एक्सशोरूम कीमत 72,224 रुपये रखी गई है। नई बजाज Platina 110 ABS बाइक की भारतीय बाजार में मुकाबला हौंडा 110 ड्रीम युगा और हीरो स्प्लेंडर प्लस जैसे बाइक्स के साथ देखने को मिल सकता है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…