चतरा में नक्सलियों ने मांगी जेसीबी: सड़क निर्माण में लगी थी जेसीबी, देर रात माओवादियों ने दिया घटना को अंजाम
झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके चतरा में हथियारबंद माओवादियों ने बुधवार देर रात एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. माओवादियों ने लावालुंगा थाना क्षेत्र के तुनगुन गांव में निर्माण कार्य में लगी एक जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. नक्सली एक बार फिर इन इलाकों में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं.
जेसीबी में आग लगा दी
चतरा में माओवादियों ने जिस जेसीबी को आग के हवाले किया, वह गांव के ही ठेकेदार शंकर साव की बताई जा रही है. हमले के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक हथियारबंद लोग गांव में पहुंच गये. और खुद को माओवादी बताया. जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया. तुनगुन-बधार सड़क निर्माण कार्य में जेसीबी का उपयोग किया गया.
नक्सली या किसी स्थानीय गिरोह का हाथ, पुलिस कर रही जांच
अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि यह नक्सली या किसी स्थानीय गिरोह या शरारती तत्वों का हाथ है, यह जांच के बाद ही पता चल पायेगा. घटना की गहनता से जांच की जा रही है. गांव के कुछ लोगों का मानना है कि सड़क निर्माण से पहले पैसा नक्सलियों तक नहीं पहुंचाया गया, इसलिए इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है
केदार शंकर साव की जेसीबी में आग लगाने से पहले नक्सलियों ने हमले का संकेत दिया था. बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण के दौरान माओवादियों समेत कई संगठनों ने लेवी की मांग की थी. अब पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, साथ ही यह भी पता लगा रही है कि नक्सलियों ने किस तरह के हथियार रखे थे. इस घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.