मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया राजमंदिर सिल्क एम्पोरियम शोरूम की नई शाखा का उद्घाटन, एक ही छत के नीचे मिलेंगे पूरे परिवार के कपड़े
गिरिडीह शहरी क्षेत्र के टावर चौक के समीप राजमंदिर सिल्क एम्पोरिया शोरूम के दूसरे प्रतिष्ठान का औपचारिक उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के हाथों फीता काटकर किया गया. बताया गया कि राज मंदिर के इस नए शोरूम में पूरे परिवार के लिए एक साथ कपड़े उपलब्ध होंगे साथ ही अब शहर के लोगों को शादी के कपड़ों की खरीदारी के लिए गिरिडीह से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
टावर चौक स्थित राजमंदिर शोरूम की नई शाखा में किलर, रेमंड, मान्यवर, पार्क एवेन्यू सहित कई ब्रांड के कपड़े कम कीमत में उपलब्ध होंगे।
इस संबंध में राजमंदिर शोरूम के निदेशक विनोद खंडेलवाल ने बताया कि इस नए शोरूम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के सभी तरह के कपड़े अच्छे ब्रांड में उपलब्ध हैं. मौके पर प्रमोद खंडेलवाल, विकास खंडेलवाल, पुनीत खंडेलवाल, मोनू खंडेलवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।