Mini Countryman Electric: Mini Cooper ने अपनी नई कार को हिंदुस्तान में दाखिल कर दिया है। इसका नाम Mini Countryman Electric है। जिसमे आपको तीन दरवाजे मिलते है। बेहतरीन फीचर्स के साथ तगड़े इंजन नई रफ़्तार बेहतरीन अनुभव मिलती है। इस कार को Mini Cooper ने Mini Cooper के नेक्स्ट जेनेरशन के रूप में लॉन्च किया है।
Mini Countryman Electric Features
Mini Cooper ने Mini Cooper S में लेदर फिनिश सीट्स, फूल ओपन सनरूफ, 9.4 इंच का OLED स्मार्ट टच स्क्रीन, DC चार्जिंग सिस्टम जिसकी हेल्प यह कार 10-80% मात्र 29 मिनट में हो जाती है। सुरक्षा के लिए 5 एयरबैग, फोर व्हील ड्राइव, पावर गेट्स, 545 लीटर का बूट स्पेस, 360 डिग्री का कैमरा, बैक पार्किंग सेंसर जैसे अमेज़िंग फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिलने वाला है।
Mini Countryman Electric Battery & Price
Mini Cooper ने अपनी लेटेस्ट कार Mini Countryman इलेक्ट्रिक में 66.65kWh की बैटरी को फीचर किया है। जिसकी हेल्प से यह इलेक्ट्रिक कार 462km से 465km की धाशु रेंज आपको देती है।
Mini Countryman Electric Price
Mini Countryman Electric की कीमत 54 से 55 लाख इंडियन रुपये एक्स-शौरूम कीमत पर इसे आप अपने घर के बहार सजा सकते है।
Also read: 450 किलोमीटर की रेंज के साथ बहुत जल्द एंट्री लेने वाली है Tata Tiago EV, कीमत भी बजट में
Also read: सभी इलेक्ट्रिक कारों के होश उड़ाने भारत में आ रही है Sony-Honda Afeela, जानें सभी डिटेल
Also read: जाने Hyundai IONIQ 5 को किस कारण से भारत के दिग्गज नेता कर रहे है इतना पसंद