MG Cloud EV: इलेक्ट्रिक कार की दुनिया में हड़कंप मचाने के लिए MG भारत में अपनी 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को लॉन्च करने वाली है। इस कार में आपको 460 किलोमीटर की लाजवाब रेंज के साथ फ्यूचरिस्टिक फीचर्स भी देखने को मिलने वाले
MG Cloud EV Features
MG Cloud EV में MG के तरफ से पैरानोमिक सनरूफ, ड्यूल कनेक्ट LED टेल लाइट्स, इलेक्ट्रिक पावर कम्फर्टेबले सीट्स, पावर विंडो, स्टेयरिंग के पास कप होल्डर, 10.3 इंच का स्मार्ट टाच स्क्रीन, स्मार्ट इन्फोंमेंट सिस्टम, 459 लीटर का बूट स्पेस, बैक पार्किंग कैमरा, टायर सेंसर, आकर्षित एलाय व्हील्स, हीटेड स्टेयरिंग, आकर्षित डिजाइन, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिलने वाला है।
MG Cloud EV Battery Pack & Range
MG Cloud EV में आपको लिथियम आयन की मजबूत 52.3 kWh की बैटरी मिलती है। जिसकी हेल्प से यह कार 460 किलोमीटर की रेंज आपको निकाल कर देती है। बैटरी की मदद से 142 PS का हॉर्स पावर के साथ 208 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती है।
MG Cloud EV Price & Launching Date
MG Cloud EV की कीमत की ओर नज़र डाले तो यह इलेक्ट्रॉनिक कार लॉन्च होने के बाद 15 से 17 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने के सम्भावना जताई जा रही है। MG Cloud EV को MG अगस्त के बाद सितम्बर 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
Also read: MG Cloud EV की शानदार रेंज और फीचर्स को देख आप हो जाओगे इसके दीवाने
Also read: अमीरों की स्विफ्ट Mini Countryman EV भारत में हुई दाखिल, इसके स्पीड के सामने सुपर कार भी फैल