MG HS SUV: MG ने अपनी सबसे दमदार और फीचर्स से भरपूर एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी को MG ने पेट्रोल और पेट्रोल पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भारत में लॉन्च करने वाली है। यह जानकारी MG के द्वारा दिया गया है।
MG HS SUV Engine & Power
MG ने अपनी नई एसयूवी को दो वैरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है। पेट्रोल पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन में आपको 1.5-litre petrol इंजन मिलता है जो 145 Hp पैदा करता है। उसी के साथ 209 Hp पैदा करने वाल मोटर भी दिया गया है।ये वैरिएंट 0 से 100 मात्र 6.8 सेकंड में पकड़ लेती है।
वही दूसरी वैरिएंट MG HS पेट्रोल में आपको 1.5-litre petrol इंजन दिया गया है जो इस एसयूवी को 170 का hp के साथ 275Nm पैदा करने में सक्षम है।
Mileage:- MG की नई एसयूवी MG HS PHEV वैरिएंट में जो EV है उसमे 120 किलोमीटर की रेंज मिलती है जो मात्र 6.8 सेकंड में 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ती है। वही दूसरी वैरिएंट MG HS Petrol जो पेट्रोल इंजन है उसमे 20 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।
MG HS SUV Price
MG की ये दोनों वैरिएंट की कीमत 27 से 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर आपको लॉन्च होने के बाद MG के शो-रूम में देखने को मिलेंगे।
MG HS SUV Features
MG की नई एसयूवी 4.6 मीटर लंबी है। वही इस एसयूवी में आपको 507 लीटर का बूट कैपेसिटी देखने को मिलता है। इसके अलावा आपको इस एसयूवी के डैशबोर्ड पर 12.3 इंच का टच स्क्रीन इन्फॉमेंट यूनिट मिलता है जिसमे आप जीपीएस, वीडियो देखना, गाना सुनना, या AI से बात करने जैसे फीचर्स का मज़ा ले सकते है। इन सबके अलावा 360 डिग्री और ADAS जैसे फीचर्स आपको इस एसयूवी में देखने को मिलेंगे।
Also read: Scorpio X Pickup को टक्कर देने आ रही है Maruti Suzuki Brezza Pickup! जाने कीमत और कब तक आएगी
Also read: New MG Gloster के आने के बाद Fortuner भी लगेगी आपको दूध पिता बच्चा, जाने कार का डिटेल
Also read: Defender को भी धूल चाटने वाली एसयूवी GLOSTER एडवांस फीचर्स के साथ होने जा रही है लॉन्च