Mercedes Vision One Eleven: मर्सिडीज ने अपनी पहली और नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को विश्व स्तर पर पेश कर दिया हैं। जिसका डिजाइन काफी शनदार और आकर्षित हैं। इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का डिजाइन 1970 ईसवी की सबसे प्रसिद्ध कार C 111 के प्रोटोटाइप से उठाई गई हैं। जो भारतीय बाजार या अन्य देशों में Jaguar की Type 00 को मुकाबला देगी। तो अब आईए इसे जानते हैं तोड़ा डीटेल से।
Mercedes Vision One Eleven का अनोखा डिजाइन
इस मर्सिडीज़ की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार का डिजाइन बेहद अनोखा और आचंभित करने वाला हैं। जिसमें आपको लैंबोर्गिनी जैसे खुलने वाले स्मार्ट इलेक्ट्रिक दरवाजे मिलते हैं, इसके अगला भाग नीचे के और झुका हुआ हैं और पीछे का भाग हल्का ऊपर की ओर मिलने वाला हैं। इसके अलावा इसमें अभी नारंगी और डार्क ब्लैक रंग का कॉम्बिनेशन मिलता हैं जिससे यह सबसे भिन्न और आकर्षित लगती हैं। इसके साथ ही यह Mercedes की सबसे अधीक आकृषित और पॉवरफुल कार में बेशुमार होगी।
Mercedes Vision One Eleven Launch Date
इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को Yasa कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा निर्मित किया गया हैं। जिसको अभी तक एक कांसेप्ट कार के रूप में दिखाया गया हैं। यानि कंपनी इसे अभी सिर्फ़ शो कैश करके रखने के लिए ही बनाया हैं। अभी तक इसकी लॉन्च तारिक या लॉन्च होगी भी या नहीं। उसकी जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं किया गया हैं। तो इसमें यह कहना मुश्किल हैं की यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार कब लॉन्च होगी। इसपर आपका क्या कहना है आप जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- नए वर्ष के आने की खुशी में TVS Apache 160 2v का डाउन पेमेंट हुआ ₹3,000 से शुरू, जाने डीटेल
Mercedes Vision One Eleven का इंटिरियर
इसके इंटिरियर की अगर आप बात करे तो इसके भीतर एक फुल फ्यूचरिस्टिक सुविधाएं आपको देखने मिलता हैं। जिसमें इलेक्ट्रिक कंट्रोल फुल मसाजर रिक्लाइन सिट, एक फुल एलईडी इन्फोमेंट सिस्टम, जिसमें कार के सभी फंशन दिखाई देते हैं। इसके अलावा एक स्पोर्टी हैंडल बार,अल्ट्रा लग्जरी इंटिरियर Ai असिस्टेंट, जैसे फीचर्स इसमें मिलने वाला हैं इसके अलावा इसके भीतर आपको राइड के लिए दो मोड्स भी देखने मिलता हैं पहला रोड मोड और दूसरा लाउंज मोड।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale: चाहिए कम कीमत पर पावर फुल एसयूवी तो एक बार इनको जरूरी करे Check Out
Mercedes Vision One Eleven की कीमत
इस स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक कार की अगर आप कीमत की बात करें तो इसकी कीमत अभी तक मर्सिडीज ने किसी के साथ शेयर नहीं किया हैं। इसका कारण यह कार एक कांसेप्ट के रूप में पेश की गई है और इसी लॉन्च की भी अभी कोई जानकारी किसी के पास नहीं हैं इसी वज़ह से इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई हैं। पर अगर आप गुप्त खबरों की मानें तो इसकी कीमत इंडियन मार्केट में लगभग लगभग 6.2 करोड़ रुपए तक हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:- कम से कम कीमत पर लेना चाहते हैं स्कूटर तो Rusi Flash 150 X को एक बार जरुर आजमाए !
- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर
- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार