Maruti Fronx: मारुति ने भारत में अपना जलवा बिखेरने एक बार फिर अपनी नई मॉडल वाली कार Maruti Suzuki Fronx कार को लांच कर दिया है । इस कार में आपकों पीछले Fronx जैसी ही लुक मिलता है मगर फीचर्स उससे ज्यादा एडवांस मिलता हैं। इस कार को मारुति ने भारत में Creta और Venue जैसी कारों को टारगेट करने के लिए लॉन्च किया गया हैं।
Maruti Fronx Features
अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना चुके हैं तो आइए जानते इस कार के फीचर्स के बारे में। आपकों इस कार में आगे में तीन डिजाइनिग एलईडी हेड लाइट, ड्यूल अटैच टेल लाइट्स, डीआरएलएस, कंफर्टेबल सीट्स, सुरक्षा के लिए 3 एयर बैग्स, 318 लीटर का बूट स्पेस, हेड रेस्ट फीचर, HD डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, ब्लूटूथ सिस्टम, USB चार्जिंग पोर्ट, 6 कप होल्डर, एडजस्टेबल सीट्स, स्टील के अलॉय व्हील्स जैसे और भी हिडेन फीचर्स आपकों इस कार में मिलती हैं।
Maruti Fronx Mileage & Engine
इस कार की पावर की बात करें तो आपकों इस कार में 1197 cc तीन सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता है। जिसकी मदद से यह कार 100 bhp का हॉर्स पावर के साथ 148 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। वही दूसरी ओर यह कार एक लीटर पेट्रोल में 29 से 30 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर हमे देती हैं।
Maruti Fronx Price
इस कार को आगर आप अपने फेमिली या किसी और वजह से खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए मात्र 7.5 लाख रूपये एक्स शोरूम कीमत को मारुति शोरुम में देना होगा उसके बाद आप इस चमचमाती नई कार को अपने घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-
गेम चेंजर बनकर सामने आई Hyundai की नई मॉडल Verna, जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज
रोड ट्रीप करने का है मन तो जल्द खरीदे Royal Enfield की नई बाइक Scram 411
XUV 700 की टाय टाय फीस करने इंडिया में बहुत जल्द आ रही हैं Hyundai Alcazar Facelift, जानें डिटेल
Honda Activa EV जल्द होगी लॉन्च OLA की खटिया खड़ी करने 150 KM रेंज के साथ
Yamaha GT150 Fazer इस दिन होगी लॉन्च, देखे कीमत और कितना होगा वेटिंग टाइम