Maruti Grand Vitara 7 Seater को मारुती ने रिवील कर दिया है, मारुती जल्द ही भारत में अपनी इस 7 सीटर एसयूवी को लॉन्च करेगी। उम्मीद है की मारुती कंपनी भारत में इसके बाद और भी 7 सीटर एसयूवी लॉन्च करेगी। फिलहाल आने वाली इस Maruti Grand Vitara 7 Seater को Y17 कोडनेम दिया गया है।
मारुती अपनी इस Grand Vitara 7 Seater को अगले साल तक लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, ये कार मारुती की आने वाली Grand Vitara जैसी ही होगी बस ये कार 7 Seater वेरिएंट में आएगी। तो चलिए इस कार के बारे में और डिटेल्स में जानते है।
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV का लॉन्च
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV की लॉन्च की बात की जाये तो ये कार आपको भारतीय बाजार में 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात में लॉन्च हो सकती है। अगर कुछ मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये कार 2024 के अंत तक भी देखी जा सकती है।
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV की कीमत
Maruti Grand Vitara 7 Seater की कीमत की बात करी जाये तो अभी तक मारुती की तरफ से कोई भी ऑफिसियल जानकरी नहीं मिली है, लेकिन ये अनुमानित है की इस कार की कीमत 15 लाख से शुरू और 28 लाख तक जा सकती है।
Maruti Grand Vitara 7 Seater का डिजाइन
Maruti Grand Vitara 7 Seater SUV के डिज़ाइन की बात करें तो आपको ये कार मारुती की तरफ से आणि वाली ग्रैंड विटारा जैसी ही दिखेगी, बस ये उसी कार का 7 सीटर वेरिएंट होगा जिसमे सीटिंग कैपेसिटी 7 होगी। मारुती की ये कार ग्रैंड विटारा से थोड़ी लम्बी होगी और इसका प्लेटफार्म भी अलग होगा।
बदलाव की बात करें तो इस कार में आपको ग्रिल, बैक लाइट, एलाय व्हील और हेड लाइट का डिज़ाइन मेंबदलाव देखने को मिल सकते है।
Maruti Grand Vitara 7 Seater का इंजन
Maruti Grand Vitara 7 Seater के इंजन की बात करें तो आपको इसमें 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो की 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
Read Also:- 2024 Mahindra Scorpio Classic की कीमतो में हुए बदलाव, जाने नई कीमत
Maruti Grand Vitara 7 Seater की विशेषताएं
Maruti Grand Vitara 7 Seater की विशेषताओं की बात की जाये तो इस कार में आपको लक्ज़री इंटीरियर के साथ बढ़िया स्टाइलिश एक्सटेरियर लुक देखने को मिल जायेगा। साथ ही आपको Maruti Grand Vitara 7 Seater में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेगा।