Maruti Suzuki eVitara: Maruti Suzuki ने महिंद्रा और टाटा जैसी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को इंडियन मार्केट में टक्कर देने के लिए अपनी नई Maruti Suzuki eVitara इलेक्ट्रिक कार को पुरे विश्व भर रिवील कर दिया हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस ईवी कार में आपकों मारुति की सबसे लेटेस्ट और लग्जरी फीचर्स मिलने वाला हैं। तो आइए जानें क्या मिलने वाला हैं इस इलेक्ट्रिक कार में।
Maruti Suzuki eVitara का पॉवरफुल Battery Pack
Maruti Suzuki eVitara को मारूति ने अभी फिलहाल में दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ रिवील किया हैं। पहला 49 kWh का जिससे 142 Bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क पैदा होता हैं। वही दूसरा 61 kWh का बैट्री पैक जो 172.6 Bhp का पावर और 190 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इसके अलावा इसमें आपको AWD मिलने वाला हैं। जिससे इसका बैटरी 300 Nm का पीक टॉर्क भी प्रोड्यूस कर सकता हैं।
Maruti Suzuki eVitara कब होगी इंडिया में Launch
मिली जानकारी के अनुसार अगर जाए तो Maruti Suzuki इस न्यू इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में 2025 के मार्च महीने में लॉन्च किया जायेगा। Maruti Suzuki eVitara इलेक्ट्रिक कार मारुति सुजुकी की बेस्ट फीचर्स वाली कार होने वाली हैं।
Maruti Suzuki eVitara की खूबियां
अगर आप भी इस कार को लॉन्च के बाद खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें की इस ईवी कार में आपकों सभी रास्तों पर बिना किसी संकोच के चलने के लिए 180 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 2700 mm का व्हेल बसे भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें वेंटीलेटिड सीट्स के साथ बैक मसाजर सिट भी मिलने वाला हैं।
Maruti Suzuki eVitara की कीमत होगी कितनी ?
Maruti Suzuki eVitara की अगर आप कीमत की बात करें तो इसकी कीमत इंडिया में एक्स-शोरुम 16 से 19 लाख रूपये होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
पैसों का कर ले जुगाड़, आ गई न्यू Honda CB500F बाइक कीमत है केवल ?
65 Kmpl की माइलेज के साथ Hero का बजा बाजा, कम कीमत पर मिल रही है Bajaj Pulsar N125 बाइक
एग्जॉस्ट साउंड से सबके कान सुन्न करने आ नई मॉडल 2024 Royal Enfield Continental GT 650
50 Km की माइलेज और KTM RC जैसा धांसू डिजाइन के साथ आई Bajaj Pulsar RS 200 बाइक
इतने कम कीमत पर मिलेगी Royal Enfield की शक्तिशाली बाइक जो देगी तगड़ी पर्फोमन्स