TVS Apache RR 310:- आज के समय में यदि आप अपने स्मार्ट लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। जिसमें खास करके शानदार परफॉर्मेंस के अलावा ज्यादा फीचर्स भी मिले और साथ में एडवांस फीचर्स भी वह भी कम कीमत में तो ऐसे में आपके लिए टीवीएस मोटर की तरफ से आने वाली TVS Apache RR 310 नामक बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
TVS Apache RR 310 की कीमत
TVS Apache RR 310 की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 2.88 लाख रूपये हैं। जिसकी वजह से इस बाइक को हर कोई बहुत आराम से खरीद पायेगा।
TVS Apache RR 310 का धमाकेदार इंजन पावर
TVS Apache RR 310 में आपकों 312.2 सीसी का, 4-स्ट्रोक, सिंगल इंजन मिलता हैं। जिसे 6 -स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे यह बाइक 34 बीएचपी का पावर और 27.3 न्यूटन मिटर का टॉर्क पैदा करती हैं।
TVS Apache RR 310 का किससे हैं टक्कर
TVS Apache RR 310 को इंडियन मार्केट में कावासाकी निंजा 300, केटीएम आरसी 390, रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और यामाहा आर15एस जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी।
TVS Apache RR 310 का जर्बदस्त फीचर्स
TVS Apache RR 310 को TVS ने जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमें आपकों स्पोर्टी ग्राफिक्स, यूएसडी फोर्क्स, असिस्टेंट स्लिपर क्लच, एलईडी हेडलाइट्स, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लिप-ऑन हेंडलबार और स्पोर्टी सीट जैसे फीचर्स इस बाइक में देखने मिलता हैं।
TVS Apache RR 310 की कलर ऑप्शन
TVS Apache RR 310 में आप सभी कोई को रेसिंग रेड, Bomber Grey, टर्बो रेड और मैट फैंटम ब्लैक जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें:-
नए अंदाज में Royal Enfield का पत्ता साफ करने आई Yezdi Scrambler
खरीदनी है 125cc सेगमेंट बाइक, Brixton Crossfire 125 पर जरूर डेल एक नज़र
245 की टॉप-स्पीड के साथ Kawasaki की ऐसी-तैसी करने आई Suzuki GSX-8R बाइक
रोला जमाने लॉन्च हुई न्यू 2024 Royal Enfield Meteor 350 बाइक
कातिलाना डिजाइन और रोला जमाने वाले पावर के साथ आई TRIUMPH Trident 660 बाइक