KTM 125 Duke:- जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के साथ भारतीय मार्केट में खलबली मचाने आ गया है KTM की तरफ से यह मोटरसाइकिल। KTM 125 Duke मोटरसाइकिल काफी ज्यादा दमदार फीचर्स और इंजन के साथ मार्केट में एंट्री कर लिया है।
KTM 125 Duke की कीमत
अगर हम बात करे इस धांसू बाइक के कीमत की तो कंपनी ने KTM 125 Duke की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत मात्र ₹ 1.54 लाख रूपये होने वाली है। जो की बहुत से कोई के बजट बहुत आराम से आ जाएगी।
KTM 125 Duke की धांसू फीचर्स
अगर हम इस बाइक की तगड़ी फीचर्स के बारे में तो KTM 125 Duke में आपको 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन, टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा, पीछे का सस्पेंशन 10 स्टेप एडजस्टेबल WP मोनोशॉक, अलॉय व्हील और सस्पेंशन 43 मिलीमीटर डायमीटर जैसे और बहुत से फीचर्स मिलेंगे।
KTM 125 Duke का कलर ऑप्शन
KTM 125 Duke में आप सभी को इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वानो जैसे कलर देखने को मिलेगा। जो की इस बाइक पर बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते है।
KTM 125 Duke की इंजन और पावर
अब अगर हम बात करे इसके इंजन और पावर की तो KTM 125 Duke में आपको 124.7 सीसी का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया है। जो 14.5 बीएचपी की पावर और 12 एनएम का टॉर्क देखने को मिलेगा। साथ ही ये बाइक 1 लीटर पेट्रोल में हमे 52 किलोमीटर का धांसू माइलेज भी देगा।
KTM 125 Duke की शानदार डिज़ाइन
KTM 125 Duke का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो 13.4 लीटर का फ़्यूल टैंक, वज़न 159 किलोग्राम, सीट हाइट 822 मिलीमीटर, सिंगल चैनल एबीएस, फ़्रंट व्हील का साइज़ 17 इंच और रियर व्हील का साइज़ भी 17 इंच जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
यह भी पढ़ें:-
Benelli की शानदार बाइक्स में से एक Leoncino 250 ने की मार्केट में एंट्री
लाजवाब इंजन पावर के साथ मार्केट में आई Yezdi Roadking
57 kmpl की माइलेज के साथ धूम मचाने आई Yamaha XSR 155
मात्र 15 हजार रूपये की डाउन पेमेंट में घर लाए Bajaj Pulsar N150