Honda Civic: सभी के दिलों को भाने और Dzire और Curvv जैसी कारों की हालत टाइट करने मार्केट में बहुत जल्द उतरने वाली हैं न्यू मॉडल Honda Civic कार। जो अब आपको नए और स्पोर्टी डिजाइन के साथ मार्केट में दिखेगी। इसके साथ ही इसके इंटिरियर में भी कई लग्जरी सुविधाओं को शामिल किया गया हैं। जिससे यह और भी लाजवाब लगने लगती हैं।
Honda Civic का शक्तिशाली नया इंजन और पावर
इस कार के डिजाइन के साथ ही होंडा ने इसका पावर हाउस को भी बदल दिया है। जिसमे अब आपको 2.0 लीटर का चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन को शामिल किया गया हैं। जिसे 6 स्पीड MT और 6 स्पीड CVT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया हैं। जिसकी वजह से यह कार अब आपको 157 Bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करके देगी। जिसकी सहयाता से आप लंबी से लंबी दूरी बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे।
Honda Civic कब होगी मार्केट में लॉन्च
इस न्यू होंडा स्पोर्ट्स लुकिंग कार की अगर आप लॉन्च डेट की बात करें तो इसको इंडियन मार्केट में 2025 के माह फरवरी तारिक 22 को लॉन्च होगी। जो मार्केट में Verna और न्यू Suzuki Dzire जैसी चार पहिया को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर
Honda Civic की कीमत
यदि आप एक शनदार स्पोर्ट कार की तलाश कर रहे हैं पर आपका बजट से सभी बाहर हो जाते है तो आपके लिए यह 2025 में आने वाली Civic एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं जिसकी भारतीय बाजार में कीमत ऑन रोड 14 से 16.6 लाख रूपये तक हो सकता हैं। तो आईए ही और भी लाजवाब कार की जानकारी के लिए इस दिए गए लिंक पर जरुर Visit करे।
यह भी पढ़ें:- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
Honda Civic का आधुनिक फीचर्स
इस आगामी नए सिविक में आपको काई आधुनिक और लग्जरी फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, स्मार्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टीयरिंग व्हील, यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ADAS सिस्टम, इलेक्ट्रिक कंट्रोल विंडो, इलेक्ट्रिक टेल गेट, एलईडी प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे आधुनिक फीचर्स इसमें आपको देखने मिलेगा।
Honda Civic का माइलेज
अगर आप इसके माइलेज पर चर्चा करे तो यह कार अपनी इंजन की सहायता से आपको एक लीटर पेट्रोल में 20 से 23 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देगी।
यह भी पढ़ें:- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल