महिंद्रा की इस दबंग SUV ने 2022 में कार बिक्री में मारी बाज़ी, 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, लुक और फीचर्स देख आप का दिमाक हिल जायेगा




महिंद्रा की इस दबंग SUV ने 2022 में कार बिक्री में मारी बाज़ी, 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, लुक और फीचर्स देख आप का दिमाक हिल जायेगा दिसंबर 2022 में कार बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी, टाटा और हुंडई के बाद महिंद्रा कंपनी भारत में चौथी पायदान पर रही है. कंपनी ने अपनी बिक्री में साल-दर-साल 62 प्रतिशत की ग्रोथ देखी. हालांकि मासिक तौर पर महिंद्रा की सेल 6.4 प्रतिशत घट गई. दिसंबर 2022 में कंपनी की बाजार हिस्सेदार 3.4 प्रतिशत बढ़कर 6.9 से 10.3 प्रतिशत हो गई. महिंद्रा की कारों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली स्कॉर्पियो SUV की सेल रही है. इस एसयूवी की बिक्री में सीधा 300 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हालांकि इस उछाल के पीछे कंपनी का एक दांव छिपा है.
महिंद्रा की इस दबंग SUV ने 2022 में कार बिक्री में मारी बाज़ी, 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, लुक और फीचर्स देख आप का दिमाक हिल जायेगा

यह भी पढ़े : टाटा ला सकता है Blackbird की तर्ज पर Hyundai Creta को टक्कर देने TATA की ये शानदार Mid Size SUV, करेगी Creta की बोलती…
महिंद्रा सेल्स ब्रेकअप दिसंबर 2022
कंपनी लाइनअप में महिंद्रा बोलेरो और स्कॉर्पियो दो सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रहे हैं. दिसंबर में महिंद्रा बोलेरो की 7,311 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं नंबर 2 पर स्कॉर्पियो थी, जिसकी बिक्री दिसंबर 2022 में साल-दर-साल आधार पर 299 प्रतिशत बढ़कर 7,003 यूनिट्स पहुंच गई. दिसंबर 2021 में स्कॉर्पियो की बिक्री 1,757 यूनिट्स थी. कंपनी की इस उछाल में एक दांव भी छिपा है. दरअसल, कंपनी ने साल 2022 में अपनी स्कॉर्पियो को अपडेट किया है. कंपनी ने पुरानी स्कॉर्पियो को नए अवतार में स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से उतारा. जबकि स्कॉर्पियो-एन के नाम से एक नया मॉडल लॉन्च किया है.
महिंद्रा की इस दबंग SUV ने 2022 में कार बिक्री में मारी बाज़ी, 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, लुक और फीचर्स देख आप का दिमाक हिल जायेगा

यह भी पढ़े : Maruti Alto K10 2023 घर ले जाये 4 लाख रूपये से भी कम में, छोटे परिवारों के लिए कम कीमत में है ये गाड़ी…
महिंद्रा की इस दबंग SUV ने 2022 में कार बिक्री में मारी बाज़ी, 300% बढ़ गई इस Mahindra एसयूवी की सेल, लुक और फीचर्स देख आप का दिमाक हिल जायेगा महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की मांग बहुत शानदार रही है. स्कॉर्पियो एन की कीमत अब 12.74 लाख रुपये से लेकर 24.05 लाख रुपये तक है. जबकि स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 11.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये तक है. आप Scorpio-N एसयूवी डिमांड का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसकी बुकिंग शुरू करने के आधे घंटे के अंदर ही कंपनी को इसकी 1 लाख बुकिंग मिल चुकी थीं. हालांकि, महिंद्रा की अभी भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बोलेरो ही है.
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…