MG Astor:- भारत की मशहूर फोर व्हीलर निर्माता कंपनी MG द्वारा अपडेटेड फीचर्स में MG Astor गाड़ी को लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप भी अपने लिए MG की कोई नई गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वर्ष 2024 में आपके लिए यह गाड़ी सबसे खास विकल्प होने वाली है।
MG Astor की कीमत
MG Astor कार के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने MG Astor इस कार का शुरुआती कीमत लगभग ₹ Rs 15 लाख रूपये एक्स शोरूम के आसपास रखने वाली है।
MG Astor की धांसू फीचर्स
अगर हम MG Astor की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस कार में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम लेदर सीटें, कई जगहों पर सॉफ्ट टच और बेहतरीन साउंड सिस्टम जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
MG Astor की इंजन और पावर
MG Astor की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। जो की ये कार को 110bhp की पावर और 144Nm का पिक टॉक जनरेट करने में मदद करता है। इसके साथ-साथ ये कार 1 लीटर पेट्रोल में हमे 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली है।
MG Astor की शानदार इंटीरियर
MG Astor का इंटीरियर काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू कार है। अगर इसके इंटीरियर की बात करे तो इसमें 10.01 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
MG Astor का कलर ऑप्शन
MG Astor में आप सभी को आर्कटिक व्हाइट, अर्थन ब्राउन के साथ ब्लैक कलर के अलावा हवाना ग्रे, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड, कैंडी व्हाइट, कैंडी व्हाइट विद ब्लैक रूफ़ जैसे कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
धन तेरस के अवसर पर भारत की सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को बनाए अपना
90 हज़ार के Discount पर मील रही हैं नई लॉन्च Nissan Magnite कार
Fortuner को नानी याद दिलाने आ रही हैं Ford Endeavour एसयूवी
स्पेशल ऑफ़र में कम कीमत पर मील रहा हैं Toyota की ये कार, जल्द करे बुक
Top 5 Sale Bike: आइए जानें किन-किन कारों ने इस नवरात्रि मारी हैं बाज़ी