मैगी डोसा: मोमोज, पानीपुरी के बाद अब पारी डोसा की, VIDEO देख लोगों मुँह में आ जायेगा पानी

0

फूड ब्लॉगर ने शेयर किया मैगी डोसा का वीडियो: आजकल खाने को लेकर तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। कोई गुलाब जामुन डालकर चाय बना रहा है तो कोई मैंगो मैगी बना रहा है. वहीं एक फूड ब्लॉगर ने मैगी डोसा बनाने की रेसिपी शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रही है. तन्वी गोर नाम की एक ब्लॉगर ने एक अनोखा मैगी डोसा बनाया है, जिसमें वह मैगी को पीसकर डोसा तैयार करती है।

यहाँ पोस्ट देखें

यह वीडियो मूल रूप से तन्वी गोर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @golus_kitchen_by_tanvigor पर शेयर किया था। इसके बाद मशहूर कॉमेडियन विविध ने वीडियो की रील शेयर की, जो वायरल हो रही है. बहुत ही कम समय में इस पर 226k से ज्यादा व्यूज और 38k लाइक्स आ चुके हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे ब्लॉगर ने मैगी नूडल्स में सूजी मिलाकर डोसा बैटर बनाया।

c13c2gj8 maggi

सबसे पहले कच्ची मैगी नूडल्स का बारीक पाउडर बनाकर बैटर तैयार किया जाता है। इसके बाद इस बैटर को तवे पर फैलाया जाता है और इसके ऊपर मैगी मसाला छिड़क कर तैयार किया जाता है और फिर इसे प्लेट में रखकर सर्व किया जाता दिखाया गया है. वीडियो पर कॉमेडियन ने अपने फनी अंदाज में अपना रिएक्शन दिया है.

Video:

लोगों ने कहा- ऐसा आइडिया कहां से आता है

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद इस पर फनी कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘सभी डोसा प्रेमी रो रहे हैं क्योंकि कोई इस डोसे को नष्ट कर रहा है.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘लोग डोसे से खेल रहे हैं और अपने अविष्कारों से लोगों को परेशान कर रहे हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस तरह का कॉम्बिनेशन कहां से लाते हैं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More