Maruti WagonR :- क्या आपको भी एक ऐसी शानदार और दमदार कार की तलाश हैं जो की स्टाइलिश लुक, दमदार इंजन पावर के साथ ही आपके जो बजट में हो। तो आपके लिए फिर 2024 Maruti WagonR एक बहुत परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। जो की इस कार को एक बजट के साथ आने वाली शानदार कार बनाती है।
Maruti WagonR की कीमत
शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली इस कार की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस धांसू कार की कीमत मात्र 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। जिसकी वजह से ये कार ज्यादा फीचर्स के साथ आने के बाद भी सभी कोई के बजट में आएगी।
Maruti WagonR का इंटिरियर सुविधा
कम कीमत होने के बाद भी आप सभी कोई को इस कार में बहुत से शानदार इंटेरियर फीचर्स भी देखने को मिलेगा। जिसके लिए कंपनी ने 7-इंच टचस्क्री डिस्प्ले, 4-स्पीकर म्यूज़िक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और फ़ोन कंट्रोल्स, ड्यूल-टोन सीट, अपहोल्स्ट्री, ब्लू फ़्लोर मैट, डोर सिल गार्ड और टिशू बॉक्स जैसे फीचर्स का उपयोग किया है।
Maruti WagonR का दमदार इंजन पावर
कम कीमत और शानदार इंटिरियर सुविधा के साथ आप सभी कोई को इसमें बहुत अच्छा इंजन भी मिलता है। जिसके लिए कंपनी ने इसमें पावरफुल 1.0 लीटर वाला पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो की इस कार को 88 Bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में मदद करता है।
Maruti WagonR का माइलेज
दमदार इंजन लगी होने की वजह से ये शानदार कार हम सभी कोई को बहुत अच्छा माइलेज भी देती है। जो की हम सभी कोई को 1 लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। जो की इस कार को लम्बे और दूर सफर के लिए एक अच्छी कार बनाती है।
Maruti WagonR का कलर ऑप्शन
इस कार में इतने सारे शानदार फीचर्स और इंजन लगे होने के बाद भी इस कार में कंपनी ने बहुत से कलर ऑप्शन का इस्तेमाल किया है। जिसमे सुपीरियर व्हाइट, पूलसाइड ब्लू, मैग्मा ग्रे, मैग्मा ग्रे विद ब्लैक रूफ़, सिल्की सिल्वर, नटमेग ब्राउन, गैलेंट रेड और गैलेंट रेड विद ब्लैक रूफ़ जैसे कलर ऑप्शन शामिल है।
इसे भी पढ़े:-
अच्छा खाश डिस्काउंट के साथ Hyundai Creta बिक रही हैं मार्केट, जल्द देखें नहीं होगी देर
क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza
Tata Tiago की नईया डुबोने आई न्यू Maruti Suzuki Baleno
नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
1.55 लाख के छुट पर Tata बेच रही हैं Tata Punch, जाने डिस्काउंट डिटेल