Tata Altroz ​​के नए वेरिएंट की धमाकेदार लॉन्चिंग, इतनी कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Tata Altroz ​​के नए वेरियंट की धमाकेदार लॉन्चिंग, इतनी कम कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स टाटा मोटर्स लवर्स के लिए खुशखबरी है, टाटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक के दो नए वेरियंट लॉन्च किए हैं। टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बात करें तो ये बेहद दमदार होती हैं, उन्हीं गाड़ियों में से एक टाटा की हैचबैक अल्ट्रोज के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ के 2 नए वेरिएंट – XM और XM(S) बाजार में लॉन्च किए हैं, आज के लेख में हम इन 2 नए वेरिएंट के बारे में बताएंगे।

टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के नए वेरिएंट बाजार में लॉन्च किए हैं। टाटा की इस कार के नए वेरिएंट के नाम XM और XM(S) हैं। इन दोनों वेरिएंट में क्या खास है और इन मॉडलों की कीमत कितनी है? आइए हम आपको बताते हैं. टाटा मोटर्स की इस प्रीमियम हैचबैक के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, ये वेरिएंट कितने हैं और इन मॉडलों में क्या खूबियां हैं? आइये जानते हैं.

Tata Altroz ​​​​प्रीमियम हैचबैक के नए वेरिएंट

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने अब उन फीचर्स को शामिल किया है जो पहले सिर्फ टॉप मॉडल्स में दिए जाते थे। टाटा मोटर्स ने अब अल्ट्रोज़ के एक्सएम(एस) वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े हैं।

Tata Altroz की कीमत

Tata Altroz
Tata Altroz

Tata Altroz ​​​​की कीमत XM वेरिएंट के लिए 6.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और XM(S) के लिए 7.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। दोनों नए वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स के साथ ही XM(S) में सनरूफ का भी विकल्प मिलता है। इन दोनों वेरिएंट को लाने का उद्देश्य ग्राहकों को अधिक प्राथमिकता देना और उन्हें अधिक वैल्यू-फॉर-मनी उत्पाद प्रदान करना है। ये नए वेरिएंट 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ आएंगे जो मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा।

Tata Altroz का इंजन और फीचर्स

इन दोनों वेरिएंट को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया गया है। एक्सएम वेरिएंट में ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, प्रीमियम दिखने वाला डैशबोर्ड, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। वहीं XM(S) वेरिएंट में जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया है कि इस वेरिएंट में ग्राहकों को इलेक्ट्रिक सनरूफ का मजा मिलेगा.

Tata Altroz
Tata Altroz

Tata Altroz ​​के अन्य वेरिएंट्स के फीचर्स

Tata Altroz ​​के XE वेरिएंट में ग्राहकों को रिमोट कीलेस एंट्री और रियर पावर विंडो मिलती है, जबकि XM+/XM(S) वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर मिलता है। वहीं, XT वेरिएंट में आपको रियर डी फ्रॉगर, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टर और R16 हाइपरस्टाइल व्हील मिलेंगे।

टाटा अल्ट्रोज़ एक्सएम(एस) में एक्सएम ट्रिम जैसी ही सुविधाएं हैं जिनमें सनरूफ, अल्ट्रोज़ के सभी चार वेरिएंट, पावर विंडो और रिमोट कीलेस एंट्री शामिल हैं। टाटा ने अपने अल्ट्रोज़ 1.2L पेट्रोल मैनुअल इंजन के बाकी वेरिएंट में मामूली बदलाव किए हैं जैसे कि रिवर्स कैमरा, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज़ कंट्रोल और XM+ S वेरिएंट में प्रीमियम डैशबोर्ड दिया जा रहा है। XT ट्रिम में ऊंचाई समायोज्य ड्राइवर सीट, रियर डिफॉगर के साथ 16-इंच हाइपरस्टाइल व्हील मिलते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More