Yamaha MT-15: हेलो बाइक लवर आज हम आपके लिए Yamah की न्यू बाइक Yamaha MT-15 बाइक की जानकारी लेकर के आए हैं। यह बाइक Yamaha की एक नायब बाइक हैं जिसे Yamaha ने Duke 250 जैसी बाइक को उसकी औकात दिखाने के लिए लॉन्च किया है। इस बाइक में आपको फुल लेटेस्ट के साथ आत्धुनिक फीचर्स मिलता हैं।
Yamaha MT-15 का जर्बदस्त फीचर्स
इस बाइक को यामाहा ने Duke 250 के टक्कर का लाने के लिए इसमें गियर पोजीशन इंडीकेटर, एलईडी हेड और टेल लाइट्स, VVA इंडीकेटर सिस्टम, लास्ट पार्किंग लोकेशन व्यू, स्पीडोमीट मीटर, जैसे बेहतरीन फीचर्स को Yamaha इसमें शामिल किया है।
Yamaha MT-15 की खासियत
अगर हम इस बाइक की खासियत की बात करें तो यामाहा ने इसमें ड्यूल एबीएस चैनल, मोबाइल फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, 282 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक, 220 mm का रेयर डिस्क ब्रेक, फ्रंट सस्पेंशन जैसे खूबियों को यामाहा ने इसमें ऐड किया है।
Yamaha MT-15 की कीमत
अगर आप भी इस बाइक को अपना बनाने का फैसला कर रहे हैं तो आपको बता दें की इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत इंडिया में 1.76 लाख रूपये हैं जो ऑन-रोड आते-आते 1.90 लाख रूपये तक पहुंच जाता हैं।
Yamaha MT-15 का इंजन पावर
इस बाइक में Yamaha कंपनी ने अपनी लिक्विड कोल्ड 155 cc सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक SOHC इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह बाइक 18.8 Ps का हॉर्स पावर के साथ 14.2 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। जिससे यह बाइक 160 Kmph की टॉप स्पीड पकड़ पाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
आकर्षित लुक और दमदार फीचर्स के साथ आई TVS Jupiter 110
Creta की हालत टाइट करने आ गई हैं Nissan Kicks एसयूवी
11.59 लाख रूपये की कीमत पर लॉन्च हुई Volkswagen Virtus कार
मार्केट में धमाल मचाने ड्युल ABS चैनल के साथ आई Triump Speed 400