Volkswagen Virtus: Volkswagen ने अपनी 2024 की नई कार Volkswagen Virtus को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कार को Volkswagen ने Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है। जिसमें आपकों लक्जरी फीचर्स के साथ दमदार पावर भी मिलता हैं।
Volkswagen Virtus के मजेदार फीचर्स
इस कार को एक मजेदार कार बनाने के लिए Volkswagen ने इसमें ABS के साथ EBD सिस्टम, ऑटो वाइपर के साथ ESC लाइट सिस्टम, रेयर रिवर्स पार्किंग कैमरा सेंसर, ट्रेक्शन कंट्रोल, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 25.6 mm का टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, एप्पल कार पले सिस्टम, ऑटोमैटिक ऐसी कंट्रोल के साथ एयर केयर, पावर स्टेयरिंग के ऊपर क्रूज कंट्रोल सिस्टम, मल्टी कोलिशन ब्रेक सिस्टम, बढ़िया कंपनी के 8 साउंड स्पीकर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेंल ड्राइवर सीट, ग्लास सनरूफ जैसे फीचर्स को इस कार में Volkswagen ने शामिल किया गया हैं।
Volkswagen Virtus की कीमत
अगर आप इस कार के फीचर्स और लुक को देख इसे अपना बनाने का फैसला कर रहे हैं तो आपको जानकारी दे दे की इस कार की एक्स-शोरुम कीमत इंडिया में 11.59 लाख रूपये से शूरू होकर 18.99 लाख रूपये तक जाती हैं।
Volkswagen Virtus का इंजन
इस कार को Hyundai Verna और Honda City जैसी कारों को टक्कर देने के लिए Volkswagen ने अपनी 1.5 लीटर 4 सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन को इसमें शामिल किया है जिससे यह कार 150 Ps का हॉर्स पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं। इस कार को Volkswagen ने 7- DSG और 6-MT गियर बॉक्स के साथ कनेक्ट किया है जिससे इस कार की टॉप स्पीड 180 Kmph तक पहुंच पाती हैं।
Volkswagen Virtus का कलर ऑप्शन
इस कार को Volkswagen ने दुनिया के सबसे बेहतरीन 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे, रिसियांग ब्लू मेटलिक, वाइड चेरी रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और कर्कुमा येलो।
यह भी पढ़ें:-
Lambo जैसी लुक और 605 Km की रेंज के साथ आई BYD Seal U कार
लग्जरी फीचर्स और बेइंतेहा फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू Maruti Suzuki Swift
331 Km की जर्बदस्त रेंज और लक्जरी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई MG Windsor EV
Yamaha Tricera के दस्तक से सभी रेसिंग बाइक्स का धक-धक होने लगा