Mercedes-AMG G 63 Facelift: Mercedes ने अपने ग्राहकों को एक नई स्पीड और लग्ज़री फीचर्स का स्वाद चखाने के लिए अपनी नई एसयूवी Mercedes-AMG G 63 Facelift को मिड हाइब्रिड टेक्नालॉजी से लैस कर के लॉन्च कर दिया गया हैं। इस एसयूवी में मर्सिडीज ने लग्जरी फीचर्स के साथ सबसे धांसू पावर को शामिल किया हैं। तो आइए जानें क्या-क्या खास मिलने वाला हैं इस नई एसयूवी में।
Mercedes-AMG G 63 Facelift का शक्तिशाली इंजन
इस नई Mercedes-AMG G 63 Facelift में मर्सिडीज़ ने 4.0 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन के साथ के साथ 48V मिल्ड हाईब्रिड टेक को शामिल किया गया हैं। जिसे 9-स्पीड DCT ऑटोमेटिक गीयर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। जिससे Mercedes-AMG G 63 Facelift एसयूवी 0 से 100 की स्पीड मात्र 4.2 सेकंड का समय लगता हैं। इसके साथ ही Mercedes-AMG G 63 Facelift एसयूवी मर्सिडीज़ की अब तक की सबसे पॉवरफुल एसयूवी बन जाती हैं।
Mercedes-AMG G 63 Facelift की कीमत
Mercedes-AMG G 63 Facelift की इंडिया में एक्स-शोरूम कीमत 3.6 करोड़ रूपये होने वाली हैं। इसके साथ ही Mercedes-AMG G 63 Facelift मर्सिडीज़ की सबसे महंगी एसयूवी में से एक बन जाती हैं। अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो जल्द ही इसकी डिलिवरी इंडिया में चालू होने वाला हैं।
Mercedes-AMG G 63 Facelift की खूबियां
Mercedes-AMG G 63 Facelift एक मिल्ड हाईब्रिड टेक्नालॉजी से लैस हैं। जिसमें हमें ऑफ रोडिंग को एक नए लेवल पर लेकर जाने के लिए हाइड्रोलिक, एंटी- रोलबार फ्री सस्पेंशन टेक्नालॉजी मिलता हैं। इसके साथ ही ऑफ रोडिंग करते समय इसके नीचे का हिस्सा डैमेज ना हो उसके लिए इसमें 229 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 700 mm का वाइड डेप्थ मिलता हैं। किसी छोटे जगह में भी राउंड लेने के लिए इसमें 31 डिग्री का अप्रोच इसमें मिलता हैं।
Mercedes-AMG G 63 Facelift का आकर्षक डिजाईन
Mercedes-AMG G 63 Facelift को पहले के तरह ही आकर्षण डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया हैं। जिसमे हमे राउंड शेप 3D प्रोजेक्टर हेड लाइट के साथ मर्सिडीज़ की आकर्षक ग्रिल के ऊपर मर्सिडीज़ का लोगो मिलता हैं। इसके अलावा इसमें पीछे की ओर एक चार कोनो वाला एलईडी टेल लाइट, और ऑटो सेंसिंग टेल गेट मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:-
150 cc सेगमेंट में जलवा जलाल कर रही Royal Enfield की Meteor 125 बाइक
40 Kmpl का माइलेज और TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ आई न्यू KTM Duke 200
XUV 700 के दिन खराब करने आत्धुनिक फीचर्स के साथ आ रही हैं Renault Austral
15% एक्स्ट्रा माइलेज के साथ लॉन्च हुई न्यू Jawa 42 FJ बाइक
EV के बाद अब Bajaj मार्केट में उतारने जा रही हैं Bajaj Chetak CNG स्कूटर