Harley Davidson X440: Harley Davidson ने भारत में प्रसिद्ध बाइक Bajaj Pulsar NS 400 को मार्केट में मुकाबला देने अपनी नई मॉडल बाइक Harley Davidson X440 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में आपको ड्यूल ABS चैनल के साथ 440 cc का इंजन मिलता हैं। इस बाइक को Harley Davidson ने 400 cc सेगमेंट बाइक को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Harley Davidson X440 की कीमत
अगर आप भी अपने लिए एक बजट वाली स्पोर्ट्स बाइक को लेना चाहते हैं तो Harley Davidson ने अपनी 2024 Harley Davidson X440 बाइक को भारत में मात्र 2.3 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया है।
Harley Davidson X440 का इंजन और पावर
Harley Davidson X440 एक 400 cc सेगमेंट बाइक हैं जिसमे आपको एयर ऑयल कोल्ड 440 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं जिसे 6-स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं। यह बाइक अपनी इंजन की हेल्प से 29 PS का हॉर्स पावर के साथ 38 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Harley Davidson X440 के फीचर्स
Harley Davidson की 2024 मॉडल बाइक Harley Davidson X440 में आपकों एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, हेलोजन इंडीकेटर, TFT डिजीटल क्लस्टर जिसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता हैं, 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक, फ्रंट में ट्विन शॉक सनपेंशन और बैक में 43 mm का KYB USD फ्रॉक जैसे बेस्ट फीचर्स इसमें देखने मिलता है।
Harley Davidson X440 का डिमेंशन
Harley Davidson X440 को बेस्ट परफॉमेंस देने के लिए कंपनी ने इसमें 170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस, 805 mm का सीट हाईट, ट्रेलिस फ्रेम चेसिस, एसिस्ट और स्लीपर वेट- मल्टीप्लैट क्लच, 190.5 किलो ग्राम का KERB वजन को इसमें शामिल किया गया हैं।
Harley Davidson X440 की टॉप स्पीड और माइलेज
अगर आप एक जवान युवक हैं और इस बाइक को आप खरीदने का विचार बना रहे हैं तो अपके मन में यह सवाल तो जरूर आया होगा की इस बाइक की टॉप स्पीड कितनी हैं और यह बाइक माइलेज कितना देती हैं तो आपको बता दें की इस बाइक की टॉप स्पीड 135 Kmph का है और यह बाइक 35 से 37 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
सिर्फ 1 लाख के डाउन पेमेंट पर अपने घर लेकर आए Tata Altroz
TVS Rider की लोकप्रियता घटा रही Hero Super Splendor बाइक
फ्रंट में डिक्की लेकर लॉन्च हुई Tata Nexon EV Dark Edition
इस साल Fortuner का खेल खत्म करने मार्केट में आई Kia Carnival
इस Big Billion Sale का लीजिए आप भी मजा केवल इतने कीमत पर Hyundai Creta को लाए घर
10 मिनट के चार्ज पर 100 किलो मीटर की रेंज के साथ आई Hyundai IVECO पिकअप