Maruti S-Presso CNG: मारुति सुजुकी ने इस बार माईलेज के मामले में एक और नया मिशाल खडा कर दिया है। मारुति ने आपनी लेटेस्ट सीएनजी कार S-Presso को लॉन्च किया है जिसने कंटाप फीचर्स दमदार पावर के साथ सबसे अधिक 35 किलोमीटर ला माईलेज निकाल कर देती हैं।
Maruti S-Presso CNG फीचर्स
इस कार में आपकों हेलोजन हेड लाईट, हेलोजन टेल लाइट्स, ब्रेक टेल लैंप्स, अंदर की ओर 4 लोगों के लिए आराम से बैठने की जगह, 4.5 MTR टर्निंग रेडियस, 27 लिटर का फ्यूल टैंक, 2380 Mm का वहील बेस के साथ इस कार में आपकों इस कार में मिलता हैं।
इस कार अपको मार्केट में 6 वेरिएंट दिखने को मिल जाएंगे , STD, LXi, VXi, VXi+, VXi AMT, VXi AMT+ वही दूसरी ओर आपकों इस कार में 6 प्रिमियम रंगों का विकल्प मिलता हैं – सॉलिड सिज़ेल ऑरेंज, परेल स्टीरी ब्लू, मैटलिक सिल्की सिल्वर, मेटलिक ग्रेनाइट ग्रे, सॉलिड फायर रेड, सॉलिड सुपीरियर व्हाइट
Maruti S-Presso CNG इंजन
इस सीएनजी कार में आपकों 1.0 लीटर 3 सिलेंडर इंजन मिलता हैं जिसकी हेल्प से यह सीएनजी कार 69 Bhp का हॉर्स पावर और 94 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती हैं। इस कार की टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे का हैं।
Maruti S-Presso CNG की कीमत
इस सीएनजी कार की कीमत इंडिया में एक्स शोरूम 4 लाख रूपये से लेकर 7 लाख रूपये तक जाती हैं। इसी के साथ यह कार सबसे सस्ती सीएनजी कार बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
ऑफ रोडिंग की पहली पसंद बनने इस 15 अगस्त को आ रही हैं महिंद्रा की Thar Roxx
नए अवतार के साथ इन दोनों लॉन्च होने जा रही हैं Tata की CNG कार
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
Duke की मोमबत्ती बुझाने एंट्री ले चुकी हैं Yamaha की धांसू बाइक XSR 155