Yamaha MT-15:- Yamaha कंपनी अपनी सस्ती और टिकाव स्पोर्ट्स बाइक्स के लिए पुरे मार्केट में हर जगह बहुत ज्यादा फेमस है। जिसमे से एक यामाहा कंपनी की Yamaha MT-15 भी है। जो की अपने शानदार फीचर्स, दमदार इंजन और कम कीमत की वजह से सभी कोई के दिल पर राज करती है।
Yamaha MT-15 की कीमत
शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आने वाली Yamaha MT-15 की अगर कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस शानदार स्पोर्ट्स बाइक की कीमत मात्र ₹ 1.46 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है। जो की इस शानदार और दमदार इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक को एक बजट में आने वाली बाइक बनाता है।
Yamaha MT-15 का आधुनिक फीचर्स एव स्टाइलिश डिज़ाइन
इस बाइक की कम कीमत को देख अगर आपको लग रहा है की ये बाइक में आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा तो आप गलत सोच रहे है। क्योकि इस बाइक को आकर्षक लुक और दमदार फीचर्स देने के लिए कंपनी ने इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वाय-कनेक्ट ऐप, एलईडी पोज़िशन लाइट्स, बाई-फ़ंक्शनल, एलईडी हेडलाइट, हाई-रेज़्ड एलईडी टेल लाइट और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स का उपयोग किया है।
Yamaha MT-15 का ताकतवर इंजन
Yamaha MT-15 को कंपनी और भी ज्यादा ताकतवर बनाने के लिए इस बाइक में 155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड वाला 4-वाल्व इंजन का उपयोग किया है। जो की इस बाइक को 18.4 पीएस की शक्ति और 14.1 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करें मदद करता है। साथ ही ये बाइक 150 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड पैदा करने में मदद करता है।
Yamaha MT-15 का EMI फाइनेंस प्लान
अगर आप सभी के पास इस बाइक को खरीदने के पैसे नहीं है। तो आप इस बाइक को EMI फाइनेंस प्लान की मदद से भी खरीद सकते है। जिसके लिए आपको 9,417 रूपये की डाउन पैम्नेट देनी होगी। और बाकि के पैसे बाद में 5,899 रूपये की मंथली EMI के द्वारा दे सकते है।
इसे भी पढ़े:-
गरीबों के बजट के भीतर आई न्यू Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक
TVS और Bajaj का कटा पत्ता आ गई Honda PCX 125, माइलेज 48 Km+
सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?