KTM 1290 Super Adventure S: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए दो ऐसी एडवेंचर बाइक की जानकारी लेकर आएं हैं जिसको KTM ने आज ही लॉन्च किया हैं। ये बाइक लॉन्च होते ही पुरे इंटरनेट पर छा चुकी हैं। एडवेंचर प्रेमी इस बाइक को खरीदने का मन भी बना रहे हैं। तो आइए इस लेख से जानें इस बाइक की सभी डीटेल
किस-किस एडवेंचर बाइक को KTM ने किया हैं लॉन्च
KTM ने आज 2024 के 14 नवंबर की तारीक को अपनी दो पावरफुल एडवेंचर बाइक को लॉन्च किया हैं। जिसमे एक 1300 cc एडवेंचर बाइक और दुसरा 900 cc एडवेंचर बाइक हैं। जिसका नाम KTM 1290 Super Adventure S और दूसरा का KTM 890 Adventure R रखा गया हैं।
KTM 1290 Super Adventure S का इंजन पावर
KTM 1290 Super Adventure S बाइक में आपकों प्रोवेन 1301 cc V ट्विन इंजन मोटर को ऑफर किया जाता हैं। जिससे यह एडवेंचर बाइक 159 Bhp का पावर और 138 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं।
KTM 1290 Super Adventure S का जर्बदस्त फीचर्स
KTM 1290 Super Adventure S को जबर्दस्त फीचर्स से लैस किया गया हैं। जिसमें आपकों एक बडा सा 7 इंच का कलर TFT डिजीटल डिस्प्ले के साथ स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम, इसके अलावा इसमें आपको अच्छी एडवेंचर के अनुभव के लिए WP सेमी एक्टिव ससपेंशन और ब्रेम्बो मोनोब्लॉक क्लिपर सिस्टम दिया गया हैं।
KTM 1290 Super Adventure S की कीमत
KTM 1290 Super Adventure S की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 22.75 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसको अगर KTM और भी वैरिएंट में लॉन्च करती हैं तो कीमत थोड़ा और बढ़ सकता हैं।
KTM 890 Adventure R:
KTM 890 Adventure R का शक्तिशाली इंजन
KTM 890 Adventure R में कम्पनी ने अपनी ओर से निर्मित 889 cc पार्लल ट्विन इंजन को ऑफर किया है। जिससे ये KTM 890 Adventure R बाइक 103 Bhp का पावर और 100 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। इसके साथ ही जीतना पावर यह बाइक पैदा करती हैं उतना तो एक कार भी पैदा नहीं कर पाती हैं।
KTM 890 Adventure R की कीमत
KTM 890 Adventure R की इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 15.80 लाख रूपये होने वाली हैं। जो KTM की सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में से एक हैं। अगर आप सच में इस एडवेंचर बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इस इस दिए गए लिंक से काफी जबर्दस्त Discount भी प्राप्त कर सकते हैं।
KTM 890 Adventure R के धांसू फीचर्स
KTM 890 Adventure R बाइक को धांसू फीचर्स से लैस करके लॉन्च किया गया हैं। जिसमें आपकों IMU एसिस्टेड, स्विचेबल इलेक्ट्रॉनिक राइडर सिस्टम, अच्छी एडवेंचर के लिए टॉप नोच WP एक्सप्लो सस्पेंशन दिया गया हैं इसके साथ ही एडवेंचर को और भी बेहतरीन लेवल पर करने के लिए इसमें 880 mm का सीट हाईट, 263 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया हैं और इस बाइक का वजन केवल 200 किलो ग्राम हैं।
यह भी पढ़ें:-
गरीबों को मौज कराने आने वाली है Hero Karizma XMR 250 बाइक, जाने लॉन्च डेट
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल
बड़ी खुशखबरी KTM ने लॉन्च किया अपना न्यू अपडेटेड फीचर्स वाला KTM RC 390 बाइक
Kawasaki की सबसे सस्ती बाइक में से एक है Kawasaki Ninja 300, जानें इसका पावर