KTM 390 Adventure: हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए KTM की उस एडवेंचर बाइक की जानकारी लेकर के आए हैं। जो अभी तक लॉन्च ही नहीं हुआ हैं। उसका नाम KTM 390 Adventure बाइक हैं जिसे KTM इंडिया में लॉन्च करने वाला हैं। इससे पहले ही इस बाइक के सभी जानकारी लीक हो गई हैं। तो आइए जानें क्या क्या मिलने वाला है इस एडवेंचर बाइक में।
KTM 390 Adventure के वैरिएंट
अपकमिंग एडवेंचर बाइक KTM 390 Adventure में KTM चार वैरिएंट को लॉन्च करने वाला हैं। पहला KTM 125/390 Enduro R दूसरा KTM 390 Adventure R तीसरा KTM 390 Adventure Enduro और आखरी का नाम अभी तक नही बताया गया हैं।
KTM 390 Adventure कब होगी इंडिया में लॉन्च
KTM 390 Adventure को इंडिया में 2024 के दिसंबर महीने के मिड तारिक को लॉन्च किया जायेगा। अगर आप भी एक एडवेंचर बाइक के प्रेमी हैं तो यह KTM 390 Adventure आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती हैं।
KTM 390 Adventure में क्या होंगे फीचर्स
KTM 390 Adventure को एक एडवेंचर बाइक के स्वरूप में लॉन्च किया जा रहा हैं। जिसको नजर में रखते हुए इसमें स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ फ्रंट में 21 इंच का और बैक में 18 इंच का टायर मिलने वाला हैं। H50 TFT डिजीटल डिस्प्ले जिसमें आप बाइक के हर एक फंशन को देख पाएंगे इसके अलावा इसमें ऑफ रोडिंग करने वाले 230 mm साइज का एडजस्टेबल सस्पेंशन और रेयर सस्पेंशन मिलने वाला हैं। इस एडवेंचर बाइक को आराम से चलाने के लिए फ्लैट सीट मिलने वाला हैं।
KTM 390 Adventure की कितनी होगी कीमत
KTM 390 Adventure अब तक की KTM की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक में से एक होने वाली हैं। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 3.3 लाख रूपये होने वाली हैं। लेकीन अगर कंपनी इसकी अलग से एक्सेसरीज भी देती हैं तो कीमत में बढ़ोतरी हो सकता हैं।
यह भी पढ़ें:-
मार्केट में लाजवाब माइलेज के साथ आई TVS Raider 125
Honda Dio 125 में कंपनी इस दिवाली दे रही है भारी डिस्काउंट
Hyundai Tucson की लक्ज़री फीचर्स का मज़ा उठाये मात्र 33 हज़ार में
Tourist को और भी आराम से सफर करने के लिए Scout ने रीविल किया Scout Traveler Concept SUV
इस दिवाली के शुभ अवसर पर Ford Endeavour होगी मार्केट में लॉन्च