Haryani Dance: हरियाणा के डांस और गाने इन दिनों लोगों की जुबान पर हैं. लोग इन गानों के दीवाने हो रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन दिनों देश में शादियों का माहौल है और बारातियों में हरियाणा के गाने खूब बजाए जाते हैं और लोग इन गानों पर थिरकते नजर आते हैं. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर भी लोग हरियाणा के गानों को खूब पसंद करने लगे हैं.
आज हरियाणा में एक से बढ़कर एक डांसर मौजूद हैं। जिन्होंने हरियाणा के नृत्य को देश भर में प्रसिद्ध किया है। इसी कड़ी में एक और डांसर का नाम आता है. हम बात कर रहे हैं हरियाणा की मशहूर डांसर कोमल चौधरी की। आपको बता दें कि कोमल चौधरी ने पिछले कुछ सालों में हरियाणा में खूब नाम कमाया है।
हरियाणा में हर थोड़े दिन में उनके डांस शो देखने को मिल ही जाते हैं। ऐसे में कोमल चौधरी का एक गाना इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. लोग कोमल चौधरी के ठुमको के दीवाने हैं. इन दिनों कोमल चौधरी का गाना इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. उसका नाम है छोरा मैं भी रंग रूट।
इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने में कोमल चौधरी ने अपनी हॉट अदाओं और चेहरे के भावों से सभी को हैरान कर दिया है. उनके शो में देखा जा सकता है कि उनके इस अंदाज को देखकर बड़े-बूढ़े भी अपना आपा खो रहे हैं.
कोमल चौधरी के वायरल हो रहे इस गाने के व्यूज की बात करें तो इस गाने को अब तक 9 लाख लोग देख चुके हैं. और इस गाने को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. यह गिनती अभी जारी है। लोग कोमल चौधरी को देखने के लिए पागल हुए जा रहे हैं. कोमल चौधरी अब हरियाणा की नई सनसनी बनती जा रही हैं।