Kia Syros: अगर आप भारत वासी है और आपने लिए एक कम कीमत पर आने वाली लग्जरी कार की तलाश में हैं तो आपका समय आ चुका हैं क्यूंकि Kia ने अपनी लेटेस्ट कार Kia Syros को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं। जिसमें कई एडवांस फीचर्स के साथ बहुत ही अट्रैक्टिव डिजाइन भी देखने मिलता है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यही जानेंगे की कितना अधीक सुरक्षित और एडवांस है यह नई एसयूवी।
Kia Syros के एडवांस फीचर्स
Kia की नई लेटेस्ट एसयूवी में आपको कई नए और आधुनिक तकनीक वाले फीचर्स देखने मिलता है। जिसमे आपको तीन टच स्क्रीन मिलता हैं जिससे आप इस कार के हलचल को देख सकते है इसके अलावा ग्लास पैरानोमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड सीट, पावर ड्राइविंग सीट के साथ EV9 में आने वाला स्टीयरिंग व्हील, रेक्लिन फनशन के साथ रेयर वेंटीलेटेड सीट, हेड रेस्ट के साथ आर्म रेस्ट, कप होल्डर, इलेक्ट्रिक कंट्रोल गेट के साथ विंडो जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध मिलता हैं। जिसके कारण से आप अधिक से अधिक सफर बिना किसी संकोच के पूरा सकते हैं।
Kia Syros के Exterior फीचर्स
इसका इंटीरियर की जानकारी तो आपको मिल ही गया चलिए अब बात करते है इसके एक्सटीरियर फीचर्स को जिसमे आपको स्टारमैप एलईडी DRLs, एलईडी टेल के साथ डिजिटल टाइगर फेस, 17 इंच का ड्यूल टोन एलॉय व्हील, बैक में इलेक्ट्रिक कंट्रोल टेल गेट, ऑटो IRVM, 360 डिग्री कैमरा व्यू जैसे फीचर्स इसके बाहरी हिस्से में आपको दिखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
Kia Syros के सुरक्षा फीचर्स
इस एसयूवी को Kia ने कई एडवांस सुरक्षा फीचर्स को भी शामिल किया हैं। जिसमे 6 एयर बैग्स, TPMS, स्टेबलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ABS के साथ EBD, ISOFIX, सीट बेल्ट रिमाइंडर, डोर ओपन रिमाइंडर जैसे फीचर्स इसमें शमिल किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- नई सुविधाएं और कम कीमत के साथ Honda ने लॉन्च की अपनी नई 125 सीसी स्कूटर
Kia Syros के इंजन और पावर
इस नई एसयूवी में आपको दी इंजन ऑप्शन देखने मिलता है। पहला 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता हैं। जिसके साथ इसमें 7 स्पीड DCT गीयर बॉक्स को जोड़ा गया है। वही दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन जिसके साथ इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स ऑफर किया जाता हैं। जिसकी वजह से यह एसयूवी एक बढ़िया परफॉमेंस और पावर पैदा करने में मदद गार साबित होता हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज
Kia Syros के कीमत
यदि आप एक कम दाम में आने वाली लग्जरी एसयूवी का तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह Syros एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता हैं। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में अभी तक पेश नहीं की गई है पर कई विश्षज्ञ इसकी कीमत एक्स शोरूम 12 से 16 लाख रूपये के बिच माप रहे हैं। आपको क्या लगता ही इतना एडवाइस फीचर्स और टर्बो इंजन के साथ इसकी कीमत हो सकती हैं हमे जरूर बताएं।
यह भी पढ़ें:- 212 Km की रेंज और 105 Km की टॉप स्पीड के साथ Ola के शेयर गिराने आई Simple Energy One
Kia Syros के बुकिंग डेट और डिलेवरी डेट
अगर आप इस एसयूवी को खरीदने के लिए बेताब हो रहे है तो आपको बता दें की इसकी बुकिंग 3 जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी। उसके बाद कंपनी इसको आपके घर 2025 के फरवरी में करने आयेगी। तो इस एसयूवी के लिए करेंगे दो महीनों तक इंतजार ।
यह भी पढ़ें:- India’s most affordable car: खरीदना है सस्ता कीमत पर आने वाली लग्जरी कार देखे ये लाजवाब ऑप्शन
Kia Syros के कंपेटिटर
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की यह एसयूवी इंडियन मार्केट में Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Hyundai Venue, Skoda Kylaq और Maruti Suzuki Dzire जैसी कार को कंपटीशन देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- अब बजेगा Made In India का डंका Land Rover ने अपनी पहली Range Rover Sport को किया लॉन्च