Kia Sonet: अगर आप अपने फॅमिली के लिए एक 7 सीटर कार लेना चाहते है तो आपके लिए Kia Sonet की डीज़ल MT वैरिएंट एक जबरदस्त ऑप्शन होने वाली है। इस कार में आपको 7 साउंड सिस्टम मिलता है, यह कार 23.3 किलोमीटर की जबरस्त माइलेज देती है। इंडिया में इसकी टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्कार्पियो N जैसी कारों से है।
Kia Sonet फीचर्स
किआ सोनेट के डीज़ल MT वैरिएंट के फीचर्स की बात करें तो आपको इस कार में 9 इंच का स्मार्ट स्क्रीन, स्मार्ट टच स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग्स, 45 लीटर का फ्यूल टैंक, FWD ड्रिवेटराइन, 10 अलग-अलग रंगों के विकल्प, 390 लीटर के बूट स्पेस, 4000 mm की लम्बाई, 1645 mm की उचाई, 2500 mm की व्हील बेस, 205 mm की ग्राउंड क्लीरेंस, इस का मॉडल नाम Kia Sonet Diseal MT है। इस कार को भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 700, स्कार्पियो N जैसी कारें टक्कर देती है।
Kia Sonet इंजन
किआ सोनेट में आपको 1496 cc का 4 सिलेंडर इंजन मिलता है। जिसकी हेल्प से यह कार 114 bhp का हॉर्स पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क पैदा कर पाती है। इस कार को 0 से 100 की रफ्तार मात्र 12.3 सेकंड का समय लगता है।
Kia Sonet की कीमत
किआ सोनेट की ऑन-रोड कीमत भारत में 16 लाख 78 हजार रुपये है।
यह भी पढ़ें:-
Mahindra की रातों की नींद चुराने Tata लेकर आ गई हैं Tata Nexon, कीमत बजट में
सभी इलेक्ट्रिक कारों को उसकी औकात दिखा देगी Kia EV6, जाने फीचर्स और रेंज