Maruti WagonR: अगर आप भी अपने घर परिवार के खातिर एक बढ़िया सी कार को खरीदना चाहते है तो आपको लिए मारुति Wagonr एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। इसका कारण है यह कार 40 किलोमीटर की माइलेज के साथ 4 साउंड सिस्टम के साथ मिडिल क्लास फॅमिली के बजट में भी आती है। इस कार को आप मात्र 49 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते है। आइये जानते है कैसे ?
Maruti WagonR माइलेज
मारुति की WagonR में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है, WagonR के पेट्रोल मैन्युअल या आटोमेटिक वैरिएंट में आपको 35 से 40 किलोमीटर की बेहतरीन माइलेज देखने को मिलती है, वही दूसरी ओर इस कार को मारुति ने टाटा के नेक्सॉन और किआ की सिट्रोन को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Maruti WagonR फीचर्स
Maruti WagonR की फीचर्स की ओर ध्यान दे आपको इस कार में स्मार्ट इन्फोंमेंट सिस्टम, 7.1 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, ब्लूटूथ सिस्टम, सुरक्षा के खातिर दो एयरबैग्स, 4 साउंड सिस्टम, पावर एल्क्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, ABS के साथ EBD सिस्टम, पार्किंग सेंसर, इंडिया में इस कार का मुकाबला एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सॉन, सिट्रोन सी3 जैसे चार पहिया वाहन से है, इस कार भारत में आपको चार वैरिएंट मिलते है – LXi, AX, VXi, LX
Maruti WagonR की कीमत और EMI प्लान
Maruti WagonR की कीमत भारत में एक्स-शोरूम 5 लाख 49 हज़ार रुपये है। अगर आप इस कार 49 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाते है तो आपको इस के लिए 5 लाख रुपये का 4 साल के लिए 9.5 % की इंरेस्ट रेट पर लोन करवाना होगा। जिसके बाद आपको 13,107 रुपये हर महीने EMI के रूप में कंपनी को चुकाना होगा।
यह भी पढ़ें:-
Honda CB350 के लॉन्च से परेशान हुआ रॉयल एनफील्ड, जाने क्या है पूरा माजरा
अमीरों की स्विफ्ट Mini Countryman EV भारत में हुई दाखिल, इसके स्पीड के सामने सुपर कार भी फैल
Mercedes की वैन को भी पीछे छोड़ देती है ये Honda की STEP WGN, फीचर्स जान होजाएंगे दांग