Royal Enfield Interceptor 650: Royal Enfield ने अपनी नई बाइक Interceptor 650 को मार्केट में तगड़े एक्सजोस्ट के साथ उतार दिया हैं। इसकी कीमत भी आपके बजट में हैं। अभी हम जानेंगे इस बाइक की लेटेस्ट फीचर्स, दमदार पावर, और कुछ अलग जानकारियों को। इसके अलावा यह बाइक ज्यादा कर अपनी एग्जॉस्ट की आवाज को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं।
Royal Enfield Interceptor 650 के बजट वाली कीमत
नई Royal Enfield Interceptor 650 की इंडिया में 2.99 लाख रूपये एक्स-शोरूम कीमत हैं। जो अगर आप एक एग्जॉस्ट बाइक लवर हैं तो ये कम ही लगेगा। वही अगर आप इस बाइक को किसी अलग अलग शहर के शोरूम से खरीदते हैं तो इसकी कीमत में तोड़ा उतार चढ़ाव देखने मील सकता हैं।
Royal Enfield Interceptor 650 का दमदार इंजन पावर
Royal Enfield Interceptor 650 में हमे एयर और ऑयल कोल्ड 648 cc ट्विन सिलेंडर इंजन मिलता हैं। जिससे यह बाइक 46.89 Bhp का पावर और 53.3 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। यह बाइक अपनी इंजन के सहायता से 180 किलो मीटर की Top Speed पकड़ लेती हैं। वही इसका कारण इस बाइक के इंजन में दिया गया 6-स्पीड गीयर बॉक्स हैं।
Royal Enfield Interceptor 650 का जर्बदस्त फीचर्स
Royal Enfield Interceptor 650 बाइक में कंपनी ने काफ़ी ज्यादा नई टेक्नालॉजी के फीचर्स को शामिल किया है। जिसमें हमें रात के समय भी सफर करने के लिए एलईडी हेड लैंप्स के साथ एलईडी DRLs और बैक में हेलोजन टेल लाइट मिलता हैं।
एनालॉग लाइट स्पीडोमीटर के साथ रियल टाइम माइलेज इंडीकेटर और फ्यूल इकॉनमी मीटर भी मिलता हैं। खराब सड़क पर आराम से चलने के लिए 41 mm साइज का टेलीस्कोपिक फ्रॉक और बैंक में ट्विन कॉल शॉक अब्जॉर्ब मिलता हैं। अच्छी पकड़ बनाने के लिए वेट मल्टीप्लेट सुपर क्लच सिस्टम और ड्यूल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स इसमें देखने मिलता हैं।
Royal Enfield Interceptor 650 का माइलेज
Royal Enfield Interceptor 650 एक लीटर पेट्रोल में हमें 650 cc सेगमेंट बाइक होने के बाद भी 26 किलो मीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं।
Royal Enfield Interceptor 650 का आकर्षक कलर ऑप्शन
Royal Enfield Interceptor 650 में कंपनी ने पुरे सात बेहतरीन आकर्षक कलर ऑप्शन को शामिल किया है। Balck Ray, Sunset Strip, Black Preal, Mark 2, Canyon Red, Cali Green और आखरी Barvelon Blue।
यह भी पढ़ें:-
लड़कियों को अपनी ओर आकर्षित करने आईं Yamaha Fascino S 125
तगड़े फीचर्स और दमदार पावर के साथ आई Bajaj Dominar 400 बाइक
113 Kmpl के माइलेज के साथ आई न्यू Bajaj CT 125 X बाइक
Tata Harrier को नानी याद दिलाने आई Kia Carnival एसयूवी
गोली की रफ्तार से बिक रही TVS की TVS Raider बाइक, जानें डिटेल