Toyota Raize: टोयोटा ने मारुति और क्रेटा जैसी कंपनी जो मिनी एसयूवी के इलाके में अपना राज जमाये बैठे हुए हैं उनको उसकी जगह दिखाने अपनी नई मिनी एसयूवी Toyota Raize को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इस कार में आपकों लग्जरी फिचर्स के साथ अपने कंपेटीटर को कड़ी टक्कर देने जितनी पावर भी मिलता हैं।
Toyota Raize Features
Toyota की मिनी एसयूवी Toyota Raize में आपकों एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी इंडिकेटर, एलईडी DRLs, नया डिजाईन वाला बंपर, डीजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डीजिटल इंफोमेंट सिस्टम, नया डिजाईन वाला पावर स्टीयरिंग, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, डबल चैनल एबीएस सिस्टम, रेयर सस्पेंशन, 360 डिग्री कैमरा व्यू, ऑटो पायलेट मोड, डिजाइनिंग अलॉय व्हील्स जैसे बेहतरीन फीचर्स टोयोटा ने इस मिनी एसयूवी में फीचर किया है।
Toyota Raize Price
Toyota की इस टॉप मॉडल Raize मिनी एसयूवी की कीमत एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये पड़ती हैं। और खरीदने के दौरान सभी पेपर खर्च और सभी चीजों को मिलाकर इस मिनी एसयूवी की कीमत 10.20 लाख रूपये ऑन रोड पड़ जाती हैं।
Toyota Raize Engine
Toyota Raize में टोयोटा ने 1.2 लीटर 3 सिलेंडर गैसोलीन इंजन को इंस्टाल किया है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल कोंटीनुस्ली वेरिएबल ट्रांसमिशन से अटैच किया गया हैं। जिसकी वजह से यह मिनी एसयूवी 97 bhp का हॉर्स पावर के साथ 140 Nm का टॉर्क पैदा करती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Ford Eco Sport की बची कूची इज्जत को उछालने आ गई हैं Toyota की Mini Fortuner
लबालब फीचर्स और भौकाली पावर के साथ इंडियन मार्केट में आई Maruti XL7
585 किलो मीटर की रेंज से सबको दिवाना बनाने वाली कार Tata Curvv EV के जानें वेरिएंट और फीचर्स
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज
Mahindra ने फोड़ा बॉम ले आया अपने ग्राहकों के लिए नया इलेक्ट्रिक SUV, देगी 500KM की रेंज