Jawa 42 FJ:- कॉलेज या ऑफिस से आने जाने के लिए यदि आप कोई पावरफुल साथ ही लुक वाला बाइक लेना चाहते है। लेकिन बजट यदि कम है तो आप Jawa 42 FJ को लेने का प्लान कर सकते है। Jawa 42 FJ Price की बात करें तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम ₹1.04 लाख है। यह बाइक कई सारे कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
Jawa 42 FJ की कीमत
Jawa 42 FJ बाइक के कीमत के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस धांसू फीचर्स वाली बाइक की शुरुआती कीमत मात्र ₹ Rs 2.6 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी है।
Jawa 42 FJ की धांसू फीचर्स
अगर हम Jawa 42 FJ की में इस्तेमाल किये गए फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में काफी तगड़े और दमंदार फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। इस बाइक में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फुल एलईडी लाइटिंग, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस, डुअल चैनल ABS और असिस्ट और स्लिप क्लच जैसे सभी खास फीचर्स मिलेंगे।
Jawa 42 FJ की इंजन और पावर
Jawa 42 FJ की इंजन और माइलेज के बारे में बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन का पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी वजह से ये बाइक हमे 22.5 BHP की पावर और 28.2 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है और इसके साथ ही ये बाइक आपको 1 लीटर पेट्रोल में हमे 49 kmpl का धांसू माइलेज भी देती है।
Jawa 42 FJ की शानदार डिज़ाइन
Jawa 42 FJ का डिज़ाइन काफी लाजवाब और शानदार है। ये एक बहुत धांसू बाइक है। अगर इसके डिज़ाइन की बात करे तो इसमें स्पोर्टी ग्राफिक्स, साइड एक्सटेंशन, दो-चरण समायोज्य सीट, राउंड हेडलाइट, 18 इंच के अलॉय और स्पोक व्हील जैसे और बहुत से अन्य फीचर्स लगे हुए है।
Jawa 42 FJ का कलर ऑप्शन
Jawa 42 FJ में आप सभी कोई को पर्ल आर्कटिक व्हाइट, पर्ल मैटेलिक डिग्निटी ब्राउन, टॉर्नेडो ब्लैक, मैग्नाइट मैरून, वुल्फ़ ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट जैसे और बहुत से शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिलने वाले है।
यह भी पढ़ें:-
180 Km की टॉप स्पीड के साथ इंडियन मार्केट में उतारी Benelli 502C बाइक
बंपर ऑफर 5,000 रूपये की Discount के साथ मिल रहा Bajaj Pulsar N150 बाइक
KTM की नईया डुबोने आ गई Honda CB300F Flex Fuel बाइक