झारखंड में बने जूनियर इंजीनियर : JSSC ने 1551 पदों के लिए निकाला विज्ञापन, 25 मई से शुरू होंगे आवेदन

0

नियोजन नीति में बदलाव के साथ ही नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्रयोगशाला सहायक और शिक्षकों की नियुक्ति के बाद जूनियर इंजीनियर की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसे झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 नाम दिया गया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 मई से शुरू होगी, जो 24 जून तक चलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 जून तक किया जा सकता है। फोटोग्राफ और हस्ताक्षर भी अपलोड किए जा सकते हैं। . इसके बाद भरे हुए आवेदन का प्रिंटआउट 28 जून तक लिया जा सकता है। अगर आवेदन में किसी तरह की गलती रह जाती है तो उसे 29 जून से 1 जुलाई तक सुधारा जा सकता है। इसमें उम्मीदवार अपना नाम छोड़कर बदलाव कर सकता है। , जन्म तिथि, ईमेल और मोबाइल नंबर।

कई विभागों में होंगी नियुक्तियां
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नियुक्तियां होंगी. यह जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, सिविल और इलेक्ट्रिकल होंगे। इसके अलावा एमबीआई, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर और पाइप लाइन इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्तियां की जाएंगी। योजना नीति में संशोधन के बाद जारी विज्ञापन से 10वीं-12वीं कक्षा में झारखंड से पढ़ाई करने की बाध्यता को हटा दिया गया है। अब इसके लिए आवेदन किए जा सकेंगे। परीक्षा के लिए 100 रुपये शुल्क लिया जाएगा। राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति को 50 रुपये देने होंगे। शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी जाएगी।

रिक्तियों की संख्या
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
यांत्रिक इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 11
  • अनुसूचित जनजाति के लिए पांच
  • एससी के लिए तीन
  • ओबीसी एक के लिए दो
  • ओबीसी दो के लिए दो
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 3 पद
  • कुल 26 पद

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
सिविल इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 107 पद
  • एसटी के लिए 29 पद
  • एससी के लिए 25 पद
  • ओबीसी वन के लिए 27 पद
  • ओबीसी II के लिए 13 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 22 पद
  • कुल 223 पद

स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर

  • अनारक्षित के लिए 23 पद
  • एसटी के लिए 14 पद
  • एससी के लिए 5 पद
  • ओबीसी वन के लिए 5 पद
  • ओबीसी II के लिए 3 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद
  • कुल 55 पद

पाइपलाइन निरीक्षक

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 7 पद
  • एसटी के लिए 4 पद
  • एससी के लिए 2 पद
  • ओबीसी वन के लिए एक पोस्ट
  • ओबीसी II के लिए एक पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक पोस्ट
  • कुल 16 पद

नगर विकास एवं आवास विभाग
बिजली इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 19 पद
  • एसटी के लिए 12 पद
  • एससी के लिए 5 पद
  • ओबीसी वन के लिए 3
  • ओबीसी के लिए 3 2
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 4 पद
  • कुल 46 पद

नगर विकास एवं आवास विभाग
सिविल इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 77 पद
  • एसटी के लिए 51 पद
  • एससी के लिए 20 पद
  • ओबीसी वन के लिए 15 पद
  • ओबीसी II के लिए 6
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 19 पद
  • कुल 188 पद

यांत्रिक इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 21 पद
  • एसटी के लिए 13 पद
  • एससी के लिए पांच पद
  • ओबीसी वन के लिए चार
  • ओबीसी के लिए 3 2
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पद
  • कुल 51 पद

जल संसाधन विभाग
सिविल इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 160
  • एसटी के लिए 104
  • एससी के लिए 40
  • ओबीसी वन के लिए 14
  • ओबीसी II के लिए 42
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 40 पद
  • कुल 400 पद

जल संसाधन विभाग
यांत्रिक इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 12
  • एसटी के लिए 8
  • एससी के लिए तीन
  • ओबीसी एक के लिए दो
  • ओबीसी दो के लिए दो
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 3 पद
  • कुल 30 पद

पथ निर्माण विभाग
सिविल इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 243
  • एसटी के लिए 104
  • एससी के लिए 30
  • ओबीसी वन के लिए 22
  • ओबीसी II के लिए 12
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 46
  • कुल 457 पद

मोटर वाहन निरीक्षक

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 17
  • एसटी के लिए 11
  • एससी के लिए चार
  • ओबीसी वन के लिए चार
  • ओबीसी के लिए 3 2
  • ईडब्ल्यूएस के लिए पांच
  • कुल 44 पद हैं

कृषि, पशुधन और सहकारिता विभाग
कृषि अभियंता

  • अनारक्षित वर्ग के लिए 5
  • अनुसूचित जनजाति के लिए तीन
  • एससी के लिए एक
  • एक ओबीसी वन के लिए
  • ओबीसी 2 के लिए 00
  • ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद
  • कुल 11 पद हैं

ऊर्जा विभाग
बिजली इंजीनियर

  • अनारक्षित वर्ग के लिए दो
  • एक अनुसूचित जनजाति के लिए
  • एससी के लिए एक
  • कुल 4 पद हैं
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More