परीक्षा कैलेंडर लागू करने में फेल हुआ JSSC: मई माह में जारी होना था चार नियुक्तियों का विज्ञापन, बेरोजगार युवाओं की उम्मीद बरकरार
प्रदेश में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार आयोग अपने ही परीक्षा कैलेंडर का पालन करने में विफल रहा है। यह आयोग है झारखंड कर्मचारी चयन आयोग। इस आयोग ने 10 भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी करने, परीक्षा देने और परिणाम प्रकाशित करने के लिए कैलेंडर जारी किया था. 10 परीक्षाओं में से दो परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। आयोग ने दावा किया था कि मई के दूसरे सप्ताह तक चार अन्य नियुक्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा, जो अब तक जारी नहीं हुआ है. वहीं, आयोग ने कहा था कि मई के तीसरे सप्ताह में, एक चौथे सप्ताह में और एक जून में तीन परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
परीक्षा कैलेंडर की क्या स्थिति है
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा कलैण्डर के अनुसार झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा एवं स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विज्ञापन प्रकाशित कर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. वहीं, आयोग ने झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, झारखंड नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा एवं उत्पाद कांस्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन मई के पहले व दूसरे सप्ताह में जारी करने को कहा था. लेकिन इन परीक्षाओं का विज्ञापन अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है।
मई में ही दो विज्ञापन जारी होंगे
आयोग के कलैण्डर के अनुसार महिला पर्यवेक्षक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन मई के तीसरे सप्ताह में तथा आईटीआई अनुदेशक भर्ती प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन मई के चौथे सप्ताह में जारी किया जाएगा। इसके बाद जून के दूसरे और पहले सप्ताह में मैट्रिक स्तर और इंटरमीडिएट स्तर के कंप्यूटर ज्ञान और कंप्यूटर में हिंदी टंकण योग्यता धारक प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया जाएगा।
एक दर्जन नियुक्ति नियमों में बदलाव
झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा नियोजन नीति निरस्त किये जाने के बाद पुन: नियोजन नीति लागू कर दी गयी है. जिसके आधार पर विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं। इस नई योजना नीति से झारखंड से मैट्रिक-इंटर की पढ़ाई की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। इस वजह से अब तक एक दर्जन से अधिक नियुक्ति नियमों में संशोधन किए जा चुके हैं। इससे करीब 20 हजार पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो महीने में शुरू होने की संभावना है।
उनका विज्ञापन निकलेगा
- झारखंड सामान्य स्नातक उत्तीर्ण संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021-956 पद।
- झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021-1285 पद।
- झारखंड उत्पाद कांस्टेबल प्रतियोगिता परीक्षा -2022-583 पद।
- झारखंड नगर सेवा संवर्ग प्रतियोगी परीक्षा -2022-914 पद।
- तकनीकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2022-594 पद
- झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2022-991 पद।
- झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगी परीक्षा-2022-452 पद।
- झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगी परीक्षा -2022-690 पद।
- झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) प्रतियोगिता परीक्षा-2022-3120 पद।
- झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा -2022-455 पद।
- झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा -2022-737 पद
- झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2022-176 पद