भाजपा कार्यालय रामगढ़ में हुई हजारीबाग व धनबाद लोकसभा की संयुक्त बैठक, प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

0

रामगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सुशासन एवं गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर रामगढ़ भाजपा कार्यालय में हजारीबाग एवं धनबाद लोकसभा की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। राज्य द्वारा निर्देशित संपर्क अभियान। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद माननीय दीपक प्रकाश जी उपस्थित रहे.

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित सांसद धनबाद पीएन सिंह, मांडू विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश भाई पटेल, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व सांसद गिरिडीह रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक बरही मनोज यादव, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी मनोज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश सिंह, प्रवक्ता सरोज सिंह, जिला प्रभारी रामगढ़ शशिभूषण भगत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व भाजपा प्रत्याशी रामगढ़ विधानसभा रणंजय कुमार उर्फ ​​कुंटू बाबू, पूर्व प्रत्याशी झरिया रागिनी सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रकाश मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से प्रस्तुति दी. महापुरुषों की तस्वीर। कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर व राष्ट्रगान गाकर की।

कार्यक्रम का विषय प्रवेश राज्य प्रशिक्षण प्रभारी मनोज सिंह, मंच संचालन खिरोधर साहू व धन्यवाद ज्ञापन अशोक यादव ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश ने दोनों लोकसभा के पांच जिलों क्रमश: रामगढ़ से संयुक्त बैठक में शिरकत की. , हजारीबाग, बोकारो, धनबाद ग्रामीण एवं धनबाद महानगर मंडल के 8 सदस्यीय पदाधिकारियों एवं उपस्थित सभी जिलाध्यक्षों एवं पांच जिलों के प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए संबोधित करते हुए सभी पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उन्होंने केंद्र द्वारा निर्धारित महासंपर्क अभियान से आम जनता को जोड़ने का निर्देश दिया. कहा कि आज भाजपा की मुख्य ताकत उसके समर्पित कार्यकर्ता हैं, जिनके बल पर हम मात्र दो सीटों से तीन सौ तीन सीटों के बहुमत से सरकार बना पाए। और देशहित में कई फैसले लिए गए, जिससे आज भारत विश्व शक्ति के रूप में उभरा है, जिसकी प्रशंसा दुनिया के ताकतवर देश भी करते हैं।

उन्होंने दोनों लोकसभा के पांचों जिलाध्यक्षों से महासंपर्क अभियान की तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी चयनित जिला समूहों में केवल उन्हीं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने के निर्देश दिए, जो एक माह पार्टी को समर्पित कर अपना कार्य करेंगे. समर्पण के साथ कर्तव्य। पार्टी के होने वाले सभी कार्यक्रमों में अपनी पूरी उपस्थिति दर्ज करवाएं। अपने बयान में भाजपा और मोदी के समर्थक चाहे वे पार्टी के पूर्व पदाधिकारी हों या निजी कारणों से पार्टी से दूरी बनाने वाले पूर्व कार्यकर्ता, सभी पार्टी और मोदी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने लगे. जी ने पार्टी से जुड़ने पर जोर दिया।

उन्होंने मोदी समर्थक सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने वाले लोगों से संपर्क स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि आज डिजिटल इंडिया में पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान है. उन्होंने सूची बनाने पर जोर देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव महाभारत के युद्ध की तरह है, जिसमें हमें हर उस व्यक्ति का साथ लेना है जो इस धर्मयुद्ध में हमारा समर्थक है। इसमें सभी स्वतंत्रता सेनानी, प्रभावशाली चिकित्सक, शिक्षक, किसान व व्यवसायियों को पार्टी से जोड़ने व उनका सहयोग लेने पर जोर देते हुए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया साथ ही कहा कि जनता के उत्थान के लिए जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना घर-घर मोदी जी का जनहित का काम जैसे नल हर घर जल, वंदे भारत और कोरोना काल में अस्सी करोड़ गरीब नागरिकों को दो साल तक मुफ्त अनाज हमारा भ्रष्टाचार है -मुक्त उपलब्धि, जो हमें आगामी लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में मदद करेगी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रशेखर सिंह, ज्ञानरंजन सिंह, अभियान दल समन्वयक सह वरीय उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी, सह संयोजक अखिलेश प्रसाद, रंजन फौजी, मंत्री सह प्रमुख राजेंद्र कुशवाहा, दिलीप सिंह, रमेश वर्मा, मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी, कमलेश राय, संजय त्यागी, जयदेव राय, रोशनाथ उपाध्याय, सुनील साहू, ललन मिश्रा, राजेन्द्र सहाय, श्रवण राय आदि अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More