जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने पेयजल समस्या से निपटने के लिए टैंकरों से पानी की आपूर्ति करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सहायक अभियंता व अवर अभियंता की टीम लगाई गई है। पेयजल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए टीम ने मोबाइल नंबर भी जारी किया है, ताकि एक कॉल पर संबंधित क्षेत्र के हर घर व मुहल्ले में पानी के टैंकर पहुंच सकें.
जेएनएसी ने शुक्रवार को कुल 37 स्थानों पर 10 टैंकरों से बिरसानगर, बारीडीह, भुईन्याडीह, कदमा, सोनारी क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है. इसमें जेएनएसी के 04 टैंकर और 6 किराए के टैंकर शामिल हैं। अब इन स्थानों पर प्रतिदिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। साथ ही अक्षय ने अलग-अलग मोहल्लों में एक सप्ताह में 46 हैंडपंपों की मरम्मत कराई।
- Advertisement -
अक्षय ने जलापूर्ति व वाटर हैंड रिपेयर के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसमें सहायक अभियंता अमित आनंद 8603533700, अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार हेम्ब्रम 8789976536 व अवर अभियंता संतोष कुमार सिंह मुंडा 9693980596 शामिल हैं.