
Jio vs Airtel vs Vodafone: जियो जब पहली बार भारतीय बाज़ार में आया था। तभी इसने भारत के टेलीकॉम इंडस्ट्री को बदल कर रख दिया। एक तरह से अगर हम ये कहें कि जियो ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज देशभर में करोड़ों उपभोगता के साथ जियो देश भर में नम्बर वन कंपनी है। जियो अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ता प्लांस देने के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि लोगों के बीच इसने अपनी खास जगह बना कर रखी हुई है। हर किसी का भरोसा जियो कंपनी के ऊपर में बना हुआ है। आज हम जियो के सबसे बेसिक और सस्ते प्रीपेड प्लान की बात कर रहे हैं और कैसे इस प्लान के बेनेफिट्स ने एयरटेल और वीआई को भी पीछे छोड़ दिया है।
ये है जियो का सबसे सस्ता प्लान
कुछ ही दिनो पहले देश की नम्बर वन टेलीकॉम कंपनी जियो ने अपने प्लान्स में बदलाव किए। उसमें सबसे बड़ा फैसला इन प्लांस की कीमतों में बढ़ोतरी का था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो का सबसे बेसिक रिचार्ज यानि कि शुरुआती कीमत में मिलने वाला प्लांस 119 रूपए का है। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना केवल 119 रुपए में ही ये बेहतरीन प्लांस जीयो अपने दर्शकों के लिए दे रही है।
ये भी पढ़े – Video : प्रियंका चोपड़ा 40 की उम्र में हुई प्रेग्नेंट!! क्या देने जा रही दूसरे बच्चे को जन्म? पापा निक दिखें खुश
119 रुपये के इस प्लान में जियो यूजर्स को हर दिन के लिए 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल मिलाकर 300 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं इस सस्ते पैक में जियो कंपनी की तरफ़ से जियो क्लाउड और जियो सिनेमा जैसे अनेकों ऐप्स की सुविधाएं मुफ्त में दी जा रही है। कंपनी का ये प्लान 14 दिन की वैधता के साथ आता है।
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
Vi का 199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
अगर वोडाफोन के सबसे सस्ते प्लांस की बात करें तो वो आपको 199 रूपए में मिलने जा रही है। इस प्लांस के तहत आपको 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा प्लान में हर दिन 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि इस प्लांस को लेने के बाद आपको ओटीटी का कोई भी सुविधा नहीं दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े – Car खरीदने के लिए नहीं खर्चे ज्यादा पैसे, सिर्फ 1 लाख में आपकी होगी क्यूट सी दिखने वाली Hyundai i10
Airtel का 209 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
अगर एयरटेल के सबसे सस्ते प्लांस के बारे में बात करें तो इसके लिए आपको कंपनी को 209 रूपए चुकाने होंगे। इस प्लान में एयरटेल अपने यूजर को हर दिन के लिए 1GB इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के बेनिफिट्स देता है। इस प्लांस में आपको 30 दिनों के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
वोडाफोन आइडिया और एयरटेल का हालांकि ये दोनों प्लांस भी बहुत बेहतरीन हैं लेकिन जियो इस प्लांस के तहत् इन दोनों कंपनियों को मात देती नज़र आ रही है।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…