हजारों यात्री होंगे प्रभावित रेलवे ने होली से ठीक पहले हावड़ा से खड़गपुर से दक्षिण भारत जाने वाली 54 ट्रेनों को रद्द कर दिया

0 30

जमशेदपुर40 मिनट पहले

  • लिंक की प्रतिलिपि करें
राजधानी समेत 3 ट्रेनें डायवर्ट रूट से टाटानगर होकर गुजरेंगी

राजधानी समेत 3 ट्रेनें डायवर्ट रूट से टाटानगर होकर गुजरेंगी

दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन के निर्माण के लिए खड़गपुर रेल मंडल के रानीताल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए ट्रेनों को रद्द कर दिया है. रेलवे ने 25 फरवरी से 3 मार्च और 4 मार्च से 7 मार्च तक 54 ट्रेनें रद्द की हैं। इससे हावड़ा से दक्षिण भारत की ओर जाने वाली एक दर्जन से अधिक ऐसी ट्रेनें हैं, जिन्हें टाटानगर के यात्री खड़गपुर जाकर पकड़ते हैं। रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को अचानक रद्द करने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इस बीच, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी, बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस टाटानगर के रास्ते चलेगी।

बड़ी ट्रेनें रद्द होने से टाटानगर के यात्रियों को होगी भारी परेशानी

23 फरवरी और 2 मार्च को संतरागाछी-मंगलुरु एक्सप्रेस रद्द। 25 फरवरी और 4 मार्च को मंगलुरु-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द। शालीमार-चेन्नई एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी। चेन्नई-शालीमार एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द रहेगी। हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) दूरंतो एक्सप्रेस 28 फरवरी, 1, 3, 4 और 5 मार्च को रद्द रहेगी। सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु)-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी। 2, 3 और 5 मार्च को रद्द रहेगा। सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 26 और 28 फरवरी और 2, 3 और 5 मार्च को रद्द रहेगी. हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2, 3, 4 और 6 मार्च को रद्द रहेगी। तिरुपति-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी और 5 मार्च को रद्द रहेगी। हावड़ा-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस 25 फरवरी और चार मार्च को रद्द रहेगी। आनंद विहार-पुरी

एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी व 1 व 4 मार्च को रद्द रहेगी। पुरी-आनंद विहार एक्सप्रेस 27 फरवरी और 1, 4 और 6 मार्च, 2023 को रद्द रहेगी। हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2 से 6 मार्च 2023 तक रद्द रहेगी। सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) ) – 2 मार्च को हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें डायवर्ट रहेंगी

भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 27 फरवरी, 3 मार्च और 6 मार्च को भुवनेश्वर-झारसुगुड़ा-राउरकेला-टाटानगर होकर चलेगी। नई दिल्ली से 2 और 4 मार्च को चलने वाली नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस डायवर्ट रूट पर टाटानगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-भुवनेश्वर होकर चलेगी। सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) – हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 26 और 28 फरवरी को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) से कटक-जरोली-राजखरसवां-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते डायवर्ट रूट से निकलेगी। भुवनेश्‍वर-नई दिल्‍ली राजधानी एक मार्च को भुवनेश्‍वर से रवाना होने वाले डायवर्ट रूट पर झारसुगुड़ा-राउरकेला-सिनी-चांडिल-अनार-भोजुडीह-एनएससीबी गोमो होकर चलेगी।

और भी खबरें हैं…


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.