सुरक्षा पर सवाल: महिला यात्री का पर्स चोरी, डेबिट-क्रेडिट कार्ड समेत 85 हजार कैश गायब

0 15

धनबाद38 मिनट पहले

  • लिंक की प्रतिलिपि करें
ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं.

ट्रेनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवालिया निशान खड़ा कर रही हैं. यहां तक ​​कि महत्वपूर्ण ट्रेनों की उच्च श्रेणी में यात्रा करना भी अब सुरक्षित नहीं है। ऐसी ही एक घटना में चोरों ने बुधवार की सुबह धनबाद स्टेशन पहुंचे नेताजी एक्सप्रेस के 2 एसी ए3 कोच के बर्थ नंबर 21 और 22 में बच्चे के साथ यात्रा कर रही एक महिला यात्री का पर्स चुरा लिया.

पर्स में 85 हजार रुपए, बैंकों के डेबिट व क्रेडिट कार्ड, चांदी के सिक्के व हनुमान चालीसा समेत अन्य सामान थे। यात्री के पर्स में रखे पिता से 15 दिन पहले मर चुके पिता से जुड़ी कुछ चीजें चोर नहीं छोड़ गए। इस संबंध में कोलकाता निवासी पीड़िता ज्योति बजाज ने धनबाद जीआरपी थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़िता ने बताया कि वह 12312 नेताजी एक्सप्रेस में दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से हावड़ा जा रही थी. ट्रेन करीब 3.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंची। सीट पर रखा पर्स गायब देखकर वह चोरी की जानकारी देते हुए चिल्लाने लगी। तभी सफेद शर्ट पहने और लाल कपड़े से मुंह ढके एक व्यक्ति शौचालय से बाहर भागा। उसका पर्स शौचालय के पास फेंका हुआ था। उसमें रखा सामान गायब था।

पीड़िता की भावुक अपील- पिता की यादों से जुड़ी चीजें लौटाएं

पीड़िता ने बेहद भावुक होते हुए अपील की कि जिसने भी पर्स लिया है, वह अपने मृत पिता की यादों से जुड़ी चीजें लौटा दे। उन्होंने कहा कि पैसे और किसी भी चीज से ज्यादा उन्हें अपने पिता के चुनाव चिह्न से जुड़ी चीजों के गायब होने का दुख है.

और भी खबरें हैं…


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.