चाईबासा6 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

सर्वजन पेंशन योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से सोमवार को चाईबासा विधायक दीपक बैदू की पहल पर नगर परिषद द्वारा बिहारी क्लब चाईबासा परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें वार्ड 08, 09, 10, 11, 12 व 05 के लोगों ने सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन किया।
विधायक दीपक बैधु ने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को जोड़कर देना है। विधायक श्री बैदू ने कहा कि जो लाभार्थी शिविर में नहीं आ सके वे नगर परिषद कार्यालय में जाकर सर्वजन पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए नप अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं। पार्षदों को भी इस योजना से छूटे लोगों को लाभ दिलाने में मदद करनी चाहिए।
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, पार्षद जेबा फरहत, पार्षद राबिया खातून, पार्षद निर्मला लकड़ा, पार्षद हृदय शंकर बिजन, झामुमो नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी, नप कार्यकर्ता मुन्ना आलम, चांदनी कुमारी, गणेश चंद्र सिंकू, सीआरपी पिंकी देवी, मौजूद रहे. शिविर में प्रखंड कार्यालय से आशीष बरजो, बसंत महतो आदि शामिल रहे.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!