रांची : चावल दिवस आज कार्डधारियों को एक साथ मिलेगा दो माह का राशन

0 16

रांची: जिले में 25 फरवरी को चावल दिवस मनाया जाएगा। कार्डधारियों को आज दो माह का राशन दिया जाएगा। इसको लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सतर्कता समिति सदस्यों की उपस्थिति में खाद्यान्न वितरण का आदेश दिया गया है.

डीएसओ ने यह निर्देश दिए

जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक जिला पूर्ति पदाधिकारी, विपणन पदाधिकारी, अनुमंडल क्षेत्र, रांची एवं समस्त प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जनवरी 23 एवं फरवरी 23 को चावल दिवस पर आवंटित खाद्यान्न का अनिवार्य रूप से वितरण करने बाबत पत्र लिखा. . है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अल्बर्ट बिलुंग ने 25 फरवरी को होने वाले चावल दिवस को व्यापक एवं प्रभावी तरीके से मनाने के लिए जनवरी 2023 एवं फरवरी 2023 के लिए अनिवार्य रूप से खाद्यान्न वितरण करने का आदेश दिया है.

केवल 20 प्रतिशत वितरित किया गया

जनवरी 23 के लिए आवंटित खाद्यान्न के विरूद्ध 83 प्रतिशत एवं फरवरी 23 हेतु आवंटित खाद्यान्न के विरूद्ध मात्र 20 प्रतिशत का ही वितरण किया गया है। रांची जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत हितग्राहियों को समय पर खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये पूर्व में रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा चावल दिवस आयोजित करने के दिशा-निर्देश दिये गये थे.

इस तिथि को चावल दिवस

विभागीय निर्देश के अनुसार उपायुक्त को प्रत्येक माह की 15, 16, 25 व 26 तारीख को चावल दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त को लक्षित जन वितरण प्रणाली के तहत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सतर्कता समिति के सदस्यों की उपस्थिति में हितग्राहियों को खाद्यान्न एवं अन्य सामग्री का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं.

यह भी पढ़ें: इंदौर कॉलेज कांड में महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, छात्रा ने दिया था घटना को अंजाम


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.