बीएयू की 20 सदस्यीय टीम एग्रीस्पोर्ट्स में भाग लेगी

0 13

रांची : इस वर्ष देश के सभी कृषि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए कृषि खेल-2023 का आयोजन चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा) में 20 से 24 फरवरी तक किया जायेगा. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), नई दिल्ली द्वारा आयोजित इस खेल आयोजन में देश के 64 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों के छात्र भाग लेंगे। इस अखिल भारतीय कृषि विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों का 20 सदस्यीय दल भाग लेगा। कुलपति डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने गुरुवार को बीएयू के छात्रों का दल रवाना किया। शुभकामनाएं उन्होंने अनुशासन और खेल भावना की भावना से प्रतियोगिताओं में भाग लेने और खेल आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन कर बीएयू का नाम रोशन करने की बात कही।

इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ. डीके शाही ने बताया कि आयोजक के निर्देश पर विद्यार्थियों को सभी आवश्यक खेल किट उपलब्ध करा दी गई है। चयनित सभी छात्र हिसार में आयोजित एग्रीस्पोर्ट्स-2023 में बीएयू के एंबेसडर होंगे। प्रतियोगिताओं में टीम लीडर व कोच के समय व मार्गदर्शन का विशेष ध्यान रखेंगे।

टीम के कोच डॉ. बीके अग्रवाल ने बताया कि इस साल सभी कार्यक्रम एस्ट्रोटर्फ पर आयोजित किए जाएंगे। बीएयू का छात्र दल 15 कार्यक्रमों में भाग लेगा। टीम के कोच शेर खान होंगे। अनीशा टुडू और शुभम किशन छात्र दल का नेतृत्व करेंगे।

विश्वविद्यालय खेल समन्वयक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि 7 दिवसीय शिविर में निरंजन शर्मा ने कोचिंग एवं रोशन हैबिल लागून ने छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया. छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर 15 खेल स्पर्धाओं के लिए छात्रों का चयन किया गया।

छात्र टीम ने खेल आयोजनों से संबंधित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही। इस मौके पर एचएन दास और संजय राय भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- कृषि शुल्क किसानों के फायदे के लिए नहीं, अधिकारियों के फायदे के लिए: चैंबर


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.