रांची: छत्तीसगढ़ के भिलाई में 17 से 22 फरवरी तक हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इन खिलाड़ियों ने 21 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में अश्रिता तिर्की को भारत की सीनियर स्ट्रॉन्ग वुमन, भारत के अखलाक खान जूनियर स्ट्रॉन्गमैन और आफताब आलम को बेस्ट लिफ्टर का खिताब मिला।
स्वर्ण पदक विजेता : हर्ष आनंद, माजिल टोप्पो, आनंद कर्मकार, मोनू कुमार, आफताब रक्खर, अक्षय शुक्ला, असीम खलखो, भास्कर दुबे, अखलाख खान, मोहम्मद उस्मान, वसीम अंसारी, आश्रिता तिर्की, अंजली कुमारी, कमलजीत कौर, ईसा श्रेया कुजूर।

रजत पदक विजेता: राजन पांडे, रोहित बिरुली, हर्ष आनंद, मोनू कुमार, आयुष कुमार, आनंद कर्मकार, स्नेहा कुमारी, खुशबू सोय।
कांस्य पदक विजेता: नील अमृत, यश राज, कृष्णा नायक, आकाश मिंज।
नेशनल रेफरी की भूमिका में झारखंड पावर लिफ्टर्स एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता रहे। एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: ऑन एयर रेस्टोरेंट के संचालन पर रोक, मालिक और मैनेजर को नोटिस
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!