झारखंड के नए डीजीपी होंगे अजय कुमार सिंह गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन, पुलिस हाउसिंग के एमडी और एसीबी डीजी के तौर पर कर रहे थे काम
रांचीतीन घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

अजय कुमार सिंह झारखंड के नए डीजीपी होंगे
झारखंड को नया डीजीपी मिल गया है. अजय कुमार सिंह, एमडी, पुलिस हाउसिंग बोर्ड और डीजी, एसीबी, नए डीजीपी होंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। आईपीएस नीरज सिन्हा के डीजीपी पद से रिटायर होने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि झारखंड का नया डीजीपी कौन होगा?
यूपीएससी ने भेजे थे तीन नाम
यूपीएससी ने नीरज सिन्हा के बाद डीजीपी बनने के लिए झारखंड सरकार को तीन नाम भेजे थे। इन तीन नामों में 1989 बैच के आईपीएस अजय भटनागर, पुलिस आवास के एमडी सह डीजी एसीबी अजय कुमार सिंह और 1990 बैच के आईपीएस रेल एडीजी अनिल पलटा को सीबीआई में प्रतिनियुक्त किया गया था. वरीयता के आधार पर भेजे गए इन तीन नामों में से किसी एक को डीजीपी बनाया जाना था। बताया जा रहा था कि नए डीजीपी के तौर पर 1989 बैच के आईपीएस अजय कुमार सिंह का नाम आगे चल रहा था। उन्होंने राज्य में एडीजी के पद पर सीआईडी, विशेष शाखा, रेल में सेवा की है। आज उनके नाम पर गृह विभाग ने मुहर लगा दी है।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!