ज्वैलरी की दुकान में दिनदहाड़े लूट मंदार में दिनदहाड़े अपराधियों ने दुकानदार पर तान दी बंदूक, जेवरात लूटकर फरार
रांची4 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

ज्वैलरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी
राजधानी रांची से सटे मंदार इलाके में बाइक पर आए दो अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार अपराधी क्राइस्ट कॉलोनी मोड़ स्थित शंकर ज्वैलर्स में घुसे और दुकानदार को पिस्टल का डर दिखाकर जेवरात निकाल कर ले गये. सीसीटीवी में दिख रहे समय के अनुसार घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की है। घटना के बाद दुकानदार अभय सोनी काफी डरा हुआ है।
सीसीटीवी में क्या दिख रहा है
लूट की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। दिखाई दे रहे वीडियो में एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए हुए है। उसने नीला हेलमेट पहन रखा है। वह कोई चालाकी नहीं करने को कह रहा है। दूसरा अपराधी काले रंग का हेलमेट जैकेट पहने हुए है। वह दुकान के काउंटर से सामान जमा कर रहा है। सीसीटीवी के दो वीडियो हैं। एक वीडियो दुकान के अंदर का है, जबकि दूसरा वीडियो दुकान के बाहर का है। वीडियो में दुकान के बाहर एक नीले रंग की बाइक नजर आ रही है। वहां तीन अपराधी नजर आ रहे हैं। इन तीनों में से दो अपराधी दुकान में घुसकर घटना को अंजाम देते हैं। और बाहर अपराधी मफलर में लिपटा नजर आ रहा है.
पुलिस क्या कहती है
मंदार थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गयी. संभावित इलाके में छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने रुपये की लूट हुई है.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!