खेलो इंडिया 10 दम वुशु प्रतियोगिता में 23 लड़कियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया

0 5

रांची: रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में रविवार को खेलो इंडिया 10 की दम वुशु प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें 22 लड़कियों ने गोल्ड मेडल जीता। 21 को सिल्वर और 26 को ब्रॉन्ज मेडल मिला है। भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सीपी सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में कहा कि लड़कियां कमजोर नहीं मजबूत होती हैं। सभी खेलों में आगे बढ़ो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो। रांची विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार मुकुंद मेहता व अन्य अतिथियों ने भी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. समापन समारोह में विधायक समरी लाल व भारतीय खेल प्राधिकरण के पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार, मणिकांत, हरप्रीत सिंह सहित झारखंड वुशु संघ के चंचल भट्टाचार्य, उदय साहू, शिवेंद्र दुबे, प्रियदर्शी अमर, मिथलेश साहू, शैलेंद्र दुबे, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, मनोज महतो, समारोह। दीपक गोप, रत्नेश कुमार, वाहिद अली, अमासी बारला भी मौजूद रहे।

प्रतियोगिता के पदक विजेता इस प्रकार रहे-

सोना:

मनोरमा कच्छप

ज्योति कुमारी

पल्लवी कार

प्रीति मिंज

सुमन कुमारी

सुमन सुरभि

आशा कुमारी

रितु हेम्ब्रम

प्रतिमा कुमारी

करीना कुमारी

होलिका कुमारी

सोनिका कुमारी

अर्चना कच्छप

निशा कुमारी

श्रेया कुमारी

तनुश्री

लक्ष्मी कुमारी

रोशनी कुमारी

बनिता कुमारी

प्रिया कार

सोनी मिंज

प्राची कुमारी

चाँदी:

आरती कुमारी

कंचन तिग्गा

देवंती कुमारी

अर्पणा कुजूर

गरिमा सुरीन

अनीता कुमारी

पंचमी कुमारी

निशा कुमारी राय

मेनका कुमारी

शादिका साहनी

सपना कुमारी

निकिता कुमारी

ईशा एंजेल डुंगडुंग

अनुष्का स्मृति कुमारी

पूर्णिमा लिंडा

तन्वी

हिमानी कुमारी

सोनी मिंज

अनुप्रिया कुमारी

कोमल हर्षिता वर्मा

शीतल कुमारी

एक कांस्य:

तारामुनि बाखला

एकता रोजा झुका

अंजना कुमारी महतो

मेनका कुजूर

दीपावली कुमारी

अनीशा केरकेट्टा

रोशनी टोप्पो

तुलसी कुमारी

लखीमणी कुमारी

ईशा कुमारी

श्रुति कुमारी

उषा कुमारी

दीप्ति कुमारी

लक्ष्मी कुमारी

उमा कुमारी

काजल कुमारी

भूमिका ट्रिपल

मनीषा लकड़ा

मुस्कान कुमारी

रश्मि कुमारी

समिता खलखो

नीतू कुमारी

संजना कुमारी

संजना कुमारी

आस्था उरांव

श्रेया कुमारी

यह भी पढ़ें: प्रदेश भर में जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण, दर्जनों के लाइसेंस रद्द, सैकड़ों निलंबित


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.