
रामगढ़: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री शकील अख्तर अंसारी साहब, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समन्वय समिति के सदस्य मन्नान मल्लिक जी, सगीर अंसारी, करीम अंसारी, रांची ग्रामीण अल्पसंख्यक अध्यक्ष अख्तर अली, उनके माध्यम से नई सराय में रामगढ़ विधानसभा पहुंचे। बस्ती पूर्णी मंडप चितरपुर में तारिक अनवर प्रदेश प्रधान समन्वयक जवाहर बाल मंच व रामगढ़ जिलाध्यक्ष गुलजार अंसारी उपाध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया.
इसे भी पढ़ें: कानूनी स्थानीय और नियोजन नीति बनाने में हेमंत सरकार की मदद करेगी बीजेपी: बाबूलाल मरांडी
इसमें श्री शकील अख्तर अंसारी साहब ने कहा कि इससे पता चलेगा कि माननीय पूर्व विधायक ने किस तरह यहां गवाहों और पूर्व मंत्री को प्रभावित कर दूध पीते हुए बच्चे को मां से अलग करने का काम किया है. रामगढ़ में हो रहे विकास कार्यों में अड़ंगा डाला और जनहित के कार्यों को रोका, आज पूर्व मंत्री व वर्तमान गिरिडीह सांसद को सबक सिखाने का समय है और आने वाली 27 फरवरी को एक नंबर बटन हाजी अख्तर साहब, अबश खान, समसूद खान, आज रामगढ़ में अधूरे कार्य को दबाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बजरंग महतो को जिताने के लिए आयोजित इस संपर्क कार्यक्रम में राज कुमार यादव, इमरान, राजेंद्र चौधरी व सकरो मुख्य रूप से मौजूद रहे. संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!