झारखंड खेल प्राधिकरण : चाईबासा में फुटबाल एवं तीरंदाजी के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों के लिये प्रतिभाओं का चयन शुरू
पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा मामले विभाग झारखण्ड के अंतर्गत झारखण्ड खेल प्राधिकरण, राँची द्वारा आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र तीरंदाजी, फुटबॉल, आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों हेतु 10 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के योग्य खिलाड़ियों का दो दिवसीय चयन प्रारंभ एसोसिएशन स्टेडियम, चाईबासा में।
जिसमें पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला के राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं दूसरे दिन सुबह सात बजे से चयन शुरू होगा। अंतरराष्ट्रीय तीरंदाजी कोच बीएस राव, सोनाराम चंपिया (एनआईएस) फुटबॉल कोच, प्रशिक्षक रिंकी कुजूर आवासीय प्रशिक्षक, फुटबॉल चक्रधरपुर गंगाधर नाग- प्रशिक्षक आवासीय तीरंदाजी कुमारडुंगी, रियाज अहमद प्रशिक्षक, बैडमिंटन डे बोर्डिंग, राहुल कुमार कोच बैडमिंटन डे बोर्डिंग चयन आदि के अवसर पर । उपस्थित थे। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी।